इस आर्टिकल में क्या है?
नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी creative Hairstyle पसंद करते हैं और चाहते हैं एक ऐसा परफ़ेक्ट Haircut जो आपके चेहरे को सूट करके और Stylish भी लगे तो अब आपको आँखें बंद करके अपने नाई पर भरोसा नहीं करना है। इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे ऐसे 5 कमाल के AI Hairstyle tools जिनका इस्तेमाल करके आप अपने लिए best Hairstyle ढूँढ सकते हैं।
AI Hairstyle : एआई से पायें अपने लिए Best Hairstyle
कुछ लोग अपने स्टाइल को लेकर बहुत ही जागरूक होते हैं। वो Stylish कपड़े पहनते हैं, stylish Shoes डालते हैं और एकदम up to date लगते हैं। लेकिन कई बार उनको एक perfect hairstyle नहीं मिल पाता जो unke चेहरे को सूट करके और उनकी personality को चार चाँद लगा दे।
चाहे आप कितने भी बड़े या महँगे सलून में क्यों ना चले जायें, आपका haircut होने तक आपको ये पता नहीं होता के ये नया हेयरकट आपको सूट भी करेगा या नहीं । क्या हो अगर आप बाल कटवाने से पहले ही अलग अलग haircuts में आपको आप को देख पाएँ और जो आपको सबसे बेहतर लगे वैसा ही haircut ले लें।
AI technology ने Fashion Industry में भी कदम रख दिया है। एक पुराने आर्टिकल में आपको बताया था की किस तरह से आप AI की मदद से ख़ुद को अलग अलग कपड़ों में देख सकते हैं , आज के इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे कैसे आप AI की मदद से ख़ुद के लिए perfect hairstyle ढूँढ सकते हो।
ज़बरदस्त Hairstyle के लिए 4 Online AI Tools
#1 Getimg AI Hairstyle

पहला टूल जिसकी हम बात करने वाले हैं, है Getimg AI Hairstyle. इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे पर AI की मदद से अलग अलग हेयरस्टाइल देख सकोगे और अपने लिए एक नया hairstyle चुन सकोगे।
आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें :
- सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
- फिर “Try Hairstyle Changer for Free” पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने गूगल अकाउंट से sign in कर लें।
- इसके बाद आपको फोटो अपलोड करना है।

- ध्यान रहे ये आपके लेटेस्ट फोटो होना चाहिए और इसमें आपका चेहरा पास से (Closeup) दिखना चाहिए ।
- इसके बाद आपको फोटो में अपने बालों को सेलेक्ट करना है, अगर आपने फोटो में कैप पहनी है तब भी आप उतना एरिया सेलेक्ट कर लें।
- इसके बाद आपको प्रोम्प्ट सेक्शन में लिखना है ।आप अपने हिसाब से प्रोम्प्ट लिख सकते हैं जैसे – Stylish Hairstyle इत्यादि।
- इसके बाद Generate पर क्लिक करें और कुछ ही सेकंड्स में नये हेयरस्टाइल के साथ आपकी फोटो तैयार हो जाएगी।
#2 BarberGPT

- अगला AI hairstyle changer है Barbergpt.
- सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
- उसके बाद “Try it for Free” पर क्लिक करें।
- फिर आपको अपने Google Account से लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपको जिस फोटो में hairstyle चेंज करना है वो अपलोड करनी है। ध्यान रखें फोटो में केवल एक ही इंसान होना चाहिए

- इसके बाद आपको फोटो में बालों को highlight कर लेना है।

- इसके बाद “Next” पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने पसंदीदा हेयरस्टाइल को चुनना है।

- उसके बाद “generate” बटन पर क्लिक करें।
- कुछ सेकंड्स wait करें, आपका फोटो नये हेयरस्टाइल के साथ तैयार है

- आप फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।
#3 Lightx AI Hairstyle Changer

- सबसे पहले वेबसाइट पर जायें और फिर “Generate AI Hairstyle” पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने Google Account से साइन इन कर लेना है।
- ऐसा करने पर आपको 10 Credit मिलेंगे जिनसे आप 10 photo बना सकते हो।
- इसके बाद फोटो अपलोड कर दें।
- अब आपको hairstyle चुन लेना है और “Generate via Style” पर क्लिक करना है।

- इसके बाद कुछ seconds इंतज़ार करें।
- फिर आपका फोटो नया हेयरस्टाइल के साथ तैयार हो जाएगा। इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

#4 Fotor AI Replacer

- आप photor AI replacer की मदद से किसी भी फोटो में hairstyle बदल सकते हैं ये बहुत आसान है आइए समझें प्रक्रिया :
- सबसे पहले photor AI replacer webpage पर जायें।
- अपने गूगल अकाउंट से साइन इन कर लें।
- इसके बाद “Open Image” पर क्लिक करके जिस फोटो में hairstyle change करना चाहते हैं उसे अपलोड कर दें।
- उसके बाद अपलोड की हुई फोटो पर अपने बालों को सेलेक्ट कर लें, अगर cap डाली है तो भी उतना एरिया सेलेक्ट कर लें।
- इसके बाद आपको प्रोम्प्ट में जैसा हेयरस्टाइल चाहते हैं वैसे लिख दें और “Generate” बटन पर क्लिक कर दें।

- कुछ ही सेकंड्स में नये हेयरस्टल के साथ फोटो तैयार हो जाएगी।
Quick Links
AI Tool Name | Link |
GetImg Hairstyle | Click Here |
BarberGpt | Click Here |
Lightx AI Hairstyle Changer | Click Here |
Fotor AI Replacer | Click Here |