इस आर्टिकल में क्या है?
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आशा है सब ठीक होगा। आज के आर्टिकल में विस्तार से बाद करेंगे कि AI की मदद से Audio कैसे बना सकते हैं। अगर आप भी ये करने के इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल के अंत तक आप जान जाएँगे की कैसे AI टूल्स की मदद से आप किसी भी Text को ऑडियो में कैसे कन्वर्ट कर सकते हैं।
इससे पहले की हम प्रक्रिया समझें आइए समझते हैं AI द्वारा बनाई गई वीडियो का इस्तेमाल आप कहाँ कहाँ कर सकते हैं :
Youtube Videos में – अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं तो अभी तक अपनी आवाज़ ही रिकॉर्ड करके वीडियो में इस्तेमाल करते हैं तो AI की मदद से आप बिना अपनी आवाज़ का इस्तेमाल किए ऑडियो का इस्तेमाल कर सकते हो।
अन्य सोशल मीडिया Platforms पे : यूट्यूब के अलावा अगर आप फ़ेसबुक या इंस्टाग्राम पर भी वीडियो डालते हो तो AI ऑडियो की मदद से आप अपने वीडियो और ज़्यादा मज़ेदार बना सकते हो।
अन्य कामों के लिए : इसके अलावा आप अगर किसी भी ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हो जहां पर आपको अपनी अवाज का इस्तेमाल करना है तो ये काम आपके लिये AI टूल्स कर देंगे।
सोशल मीडिया पर ख़ासकर इस तरह के वीडियो आजकल बहुत ज़्यादा प्रचलित हैं जहां पर AI टूल्स के इस्तेमाल आवाज़ दी जाती है। Ai की मदद से ही बहुत से लोग पूरे का पूरा वीडियो बना लेते हैं और सोशल मीडिया पर अच्छी ख़ासी कमाई भी कर लेते हैं।
AI से बना सकते हैं Text to Audio
अगर आप normally अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करते हैं तो आप जानते हैं बिलकुल परफ़ेक्ट आवाज़ के लिए आपको कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं । आपको एक ऐसा environment चाहिए जहां बैकग्राउंड में कोई शोर ना हो, साथ ही साथ अच्छी क्वालिटी का Mic चाहिए और ऑडियो को एडिट करने के लिए सॉफ्टवेर भी चाहिए तो कंप्यूटर या लैपटॉप में ही अच्छे से काम करता है।
तो क्या यह बेहतर नहीं होगा के आप अपनी स्क्रिप्ट को किसी AI टूल में अपलोड कर दें और एक दम कड़क ऑडियो डाउनलोड कर लें। मुझे तो AI audio generation तरीक़ा personally ज़्यादा पसंद है क्योंकि इसमें किसी तरह का कोई झंझट नहीं है।
Text to Audio या Text to Speech (TTS) के लिए ऑनलाइन कई AI टूल्स है जो आपसे इनपुट के रूप में content लेंगे और आपको आउटपुट में ऑडियो फाइल दे देंगे जो mp3 या wav फॉर्मेट में होती है और उसका इस्तेमाल आप अपने वीडियो या एनी प्रोजैक्ट्स में कर सकते हैं ।
बहुत से लोगों को लगता है कि केवल इंगलिश लैंग्वेज में ही ऑडियो बनाया जा सकता है जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। Ai की मदद से आप हिन्दी, पंजाबी, तमिल और कई अन्य लोकल भाषाओं में Audio बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें – AI se baat कैसे करें
5 ज़बरदस्त फ्री टूल्स जो Ai की मदद से ऑडियो बना देंगे
नीचे बताये गये सभी AI टूल 100% फ्री हैं और इनको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा और ना ही कोई पैसा देना होगा। क्योंकि ये फ्री हैं इनके features लिमिटेड हैं और आपको इनमें ज़्यादा आवाज़ों के विकल्प नहीं मिलेंगे। लेकिन फिर भी ये सभी टूल्स आपके बहुत काम आ सकते हैं।
- TTS Free
- TTS Maker
- Text to Speech Online
- TTS MP3
- Audio Anything
1. TTS Free

ttsfree वेबसाइट के माध्यम से आप मुफ़्त में किसी भी भाषा में लिखे हुई कंटेंट का ऑडियो बना सकते हैं और अपनी ज़रूरत के हिसाब से अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार में आप 500 characters (बिना Sign in किए) ही दे सकते हैं । अगर आप मुफ़्त में वेबसाइट पर अकाउंट बना लेते हैं तो आपकी यह लिमिट बढ़ाकर 2000 characters कर दी जाएगी । इस टूल का एक अतिरिक्त फीचर ये है के आप इसकी मदद से आप ऑडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक भी लगा सकते हैं।
- सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
- फिर इनपुट बॉक्स में जिस टेक्स्ट को आवाज़ में बदलना चाहते हो वो डाल दें।
- उसके बाद आपको Server 1 और Server 2 का विकल्प मिलेगा, इसमें से कोई भी चुन लें और भाषा चुन लें।
- आपको आपकी भाषा में उपलब्ध स्पीकर दिखेंगे, जिनमें से आपको किसी एक का चुनाव करना है । आप आवाज़ की पिच (गहराई) और स्पीड भी अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।

- इसके बाद आप ऐड बैकग्राउंड म्यूजिक ऑप्शन कर क्लिक करके ऑडियो के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक भी चुन सकते हैं।

- सब सेट होने के बाद “Convert Now” पर क्लिक करें।

- इसके कुछ ही सेकंड्स के बाद ऑडियो तैयार हो जाएगी और अपने आप ऑडियो स्टार्ट भी हो जाएगी।
- आप चाहें तो Ai से बनाई गई ऑडियो को mp3 फाइल के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए “Download mp3” बटन पर क्लिक करना है।

ये रही हमारे द्वारा बनाई गई ऑडियो
2. TTS Maker

- अब बात करते हैं TTS Maker की जो फ्री AI टेक्स्ट तो ऑडियो टूल है। इसकी वेबसाइट काफ़ी सिंपल है इसीलिए आपको इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होने वाली।
- वेबसाइट खुलते ही आपको text डालने का विकल्प मिलेगा। एक बार में आप अधिकतम 2000 कैरेक्टर्स डाल सकते हैं। उसके बाद आपको दाईं तरफ़ से भाषा और स्पीकर चुनने हैं। एडवांस सेटिंग्स के लिए आप “More Setting” ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं जिसमें आप ऑडियो फॉर्मेट चुन सकते हैं, वॉइस स्पीड सेट कर सकते हैं और कई अन्य सेटिंग्स कर सकते हैं।
- अपना टेक्स्ट textbox में डालने के बाद, भाषा और स्पीकर चुन लें और अगर कोई एडवांस सेटिंग करनी है तो “More Setting” section में कर लें। इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना है, फिर आप “Convert to Speech” ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

- चंद सेकंड्स में आपको audio मिल जाएगी । उसके लिए आपको “Download Voice File” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

ये रहा हमारे द्वारा डाउनलोड किया हुआ ऑडियो
3. Text to Speech Online

- अब जो अगले टूल की हम बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Text to Speech Online । ये एक बेहतरीन टूल है जो आपको unlimited इस्तेमाल करने की फैसिलिटी देता है। लेकिन एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा आप 1000 कैरेक्टर्स ही दे सकते हैं।
- अन्य टूल्स के मुक़ाबले इसमें features थोड़े कम हैं क्योंकि इसमें एडवांस सेटिंग्स जैसे कुछ ऑप्शंस नहीं हैं। इसलिए basic usage के लिए ये Ai tool सबसे बढ़िया है।
- इस्तेमाल करने के लिए वेबसाइट पर जायें और textbox में टेक्स्ट पेस्ट कर दें। जिस भाषा में ऑडियो चाहिए वो चुन लें और Voice का चुनाव कर लें।
- फिर आप प्ले बटन पर क्लिक करके ऑडियो जेनेरेट कर लें।

- इसके बाद तैयार हुई ऑडियो फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
कुछ ऐसा है इस टूल के द्वारा मिला आउटपुट :
4. TTS MP3

- अगला AI Audio maker टूल है TTS MP3 . ये भी बहुत ही सिंपल और फ़ास्ट टूल है तो आपके द्वारा दिये गये text को ऑडियो में बदल देगा।
- सबसे पहले अपना text textbox में पेस्ट करें, फिर Regular Voices या AI Voices दोनों में से कोई एक चुन लें।
- इसके बाद स्पीड सेट कर लें (केवल AI Voices ऑप्शन के लिए मान्य)
- उसके बाद voice सेलेक्ट कर लें।
- फिर “Read” बटन पर क्लिक करें

- इसके बाद आप डाउनलोड पर क्लिक करके, ऑडियो को Mp3 फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
ये रहा हमारे example का रिजल्ट :
5. Audio Anything

- इस लिस्ट का आख़िरी AI Voice Generator है Audio Anything . इस टूल के माध्यम से आप या तो अपना कंटेंट pdf .png .jpeg .jpg .csv .xls .xlsx .bmp .pbm .dot .docx .txt फाइल के रूप में अपलोड कर सकते हैं या फिर सीधा ही उसको टेक्स्टबॉक्स में डाल सकते हैं ।
- टेक्स्ट देने के बाद आपको आवाज़ की भाषा चुननी है ।
- उसके बाद “Create Audio” बटन पर क्लिक कर दें।

- इसके बाद आप तैयार हुआ ऑडियो सुन सकते हैं और Download भी कर सकते हैं।

ये रहा ऑडियो जो हमने डाउनलोड किया :
AI से Audio बनाने के लिए Top 5 Freemium टूल्स
नोट : freemium का मतलब है मुफ़्त में केवल थोड़ा ही इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए ख़रीदना होगा।
तो ये तो दे कुछ बिलकुल मुफ़्त में इस्तेमाल किए जा सकने वाले AI ऑडियो टूल्स। अब बात करेंगे कुछ ऐसे tools के बारे में जो 100% मुफ़्त तो नहीं हैं पर उनका फ्री ट्रायल लिया जा सकता है या फिर कुछ लिमिट्स के साथ बहुत कम समय तक मुफ़्त में इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे tools को पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए आपको पेमेंट करनी होगी।
Eleven Labs
दोस्तों eleven labs को बेस्ट AI voice मेकर या Text to AI टूल भी कहा जाता है क्योंकि इसमें बहुत सी अलग अलग बिलकुल रियल सी लगनी वाली आवाज़ें उपलब्ध हैं। यह टूल सबसे पुराने AI Text to Voice टूल्स में से एक है और बहुत पॉपुलर है। इसके मुफ़्त प्लान में आप हर महीने 10,000 characters देकर ऑडियो फाइल बना सकते हो।

Lovo AI
LOVO AI एक बढ़िया AI Text to voice Generator है जो आपको 14 दिन का ट्रायल मुफ़्त में बिना क्रेडिट कार्ड की जानकारी दिये हुए देता है। इस टूल से आप विभिन्न भाषाओं में ऑडियो जेनेरेट कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। ये रही इस टूल के फ्री प्लान की जानकारी

इसी तरह बाक़ी के नीचे दिये गये टूल्स का इस्तेमाल आप मुफ़्त में कुछ समय के लिए कर सकते हो। ये टूल्स थोड़े एडवांस हैं क्योंकि इनमें आपको बहुत ज़्यादा आवाज़ों के विकल्प मिलेंगे और आवाज़ें रियल जैसे होंगी।
- Synthesia
- Murf AI
- Play HT
- Top Media AI
AI से ऑडियो बनाने से संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर
AI से ऑडियो बनाने के लिए क्या चाहिए?
इसके लिए आपको ऐसी वेबसाइट पर जाना होगा तो ये सुविधा देती है। साथ ही आपको जिस text को ऑडियो में बदलना है, उसको अपलोड करना होगा।
कौन कौन सी भाषाओं में AI से Audio बनाया जा सकता है ?
AI की मदद से आप लगभग सभी पॉपुलर भाषाओं में ऑडियो बना सकते हो। फ्री वाले Ai टूल्स कम भाषाओं का विकल्प देते हैं जबकि paid टूल्स ज़्यादा।
बिलकुल किसी असली इंसान जैसी Audio AI की मदद से कैसे कैसे बनाएँ?
मुफ़्त वाले AI टूल्स आपको कुछ ही आवाज़ों का ऑप्शन देते हैं जबकि अगर आप किसी paid टूल की सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको बहुत आवाज़ों के विकल्प मिलेंगे जिनमें बहुत सी असली जैसी आवाज़ें होंगी।
आर्टिकल में बताये गये tools के लिंक्स
आशा है आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से लाभ मिला होगा। आपको कौन सा Ai टूल सबसे बढ़िया लगा, कमेंट्स में बताइए।