Banner बनाना है? AI से बनेगा चुटकियों में, करो बस ये काम

by Arti
ai se banner banana in hindi

नमस्कार दोस्तों, आज बात कर रहे हैं AI से banner बनाने के बारे में ! अगर आप मेरे आर्टिकल्स पढ़ते हैं तो आपको पता है कैसे AI की मदद से हम आसानी से photo बना सकते हैं, ppt बना सकते हैं और यहाँ तक कि वीडियो भी। आज हम बात करेंगे Banner की ।

 मार्केटिंग की दुनिया में Banners बहुत ज़रूरी हैं। जब आप अपना मेसेज एक फोटो के माध्यम से किसी चीज़ को promote करते हैं या कोई जानकारी देते हैं तो उसे बैनर कह देते हैं। हम बात कर रहे हैं Digital banners की। अपने daily routine में जो आप Buildings पर दीवारों पर देखते हैं वो भी बैनर ही हैं। किसी ना किसी तरीक़े से लोग अपने product की चाहे वो उनकी दुकान है, कोई क्लिनिक है क्या कुछ और बैनर के माध्यम से लोगो में promotion करते हैं।

अब digital दुनिया में Digital Banner की बहुत ज़्यादा माँग है। ख़ासकर social मीडिया में इस तरह के banners का बहुत इस्तेमाल होता है। इस आर्टिकल में आप विस्तार से जानेंगे के बिना किसी technical expertise के कैसे आप AI की मदद से Banner बना सकते हैं। आपको पाँच ऐसे AI टूल्स के बारे में बतायेंगे जिनकी मदद आप कुछ ही सेकंड्स में banner बना पाओगे।

AI से बैनर कैसे बनाएँ

देखिए इससे पहले के आप एक ready to download बैनर बना सकें , आपको उसका content चाहिए । अब ये content भी आपको ख़ुद लिखने की ज़रूरत नहीं है। आइए पहले तरीक़े में समझते हैं प्रोसेस :

#1 Chatgpt और Ideogram से बनायें Banner

अब इस method में हम क्या करने वाले हैं समझिए :

सबसे पहले हम chatgpt की मदद से Banner के content के लिए ideas ले सकते हैं। तो आइए जानें प्रक्रिया :

Chatgpt से तैयार करवायें content

सबसे पहले chatgpt पर जायें और कुछ ऐसा प्रोम्प्ट लिखें :

मुझे facebook पर अपनी कंपनी “XYZ” से जुड़ा एक बैनर पोस्ट करना है। इस बैनर को शेयर करने का मक़सद है लोग मेरी कंपनी के बारे में जानें। मेरी कंपनी कम price पर website डिज़ाइन करके देती है और साथ ही साथ website के लिए content भी। मुझे बैनर इमेज बनाने के लिए एक detailed प्रोम्प्ट दो जिसकी मदद से मैं दूसरी वेबसाइट पर जाके Banner बना लूँ। ध्यान रहे मेरी कंपनी का नाम XYZ और ये text ” Cheapest Web Development Service” दोनों बैनर में होने चाहिएँ

अब chatgpt समझ चुका है आपको कैसी banner image चाहिए और आपके लिए एक Prompt तैयार कर के देगा। जब मैंने Chatgpt पर ऊपर बताया हुआ text लिखा तो chatgpt का यह response आया

देखिए यहाँ तक क्या हुआ है ये समझिए

“हम AI की मदद से banner बनाने वाले हैं, अब banner की फोटो Chatgpt में अच्छे से नहीं बन पाएगी इसके लिए हम एक website है, जिसका नाम “Ideogram” है, उसका इस्तेमाल करने वाले हैं । ideogram से banner बनाने के लिए website में ek अच्छा prompt देना होता है जो हमने Chatgpt की मदद से तैयार कर लिया है। अब अगला काम है Chatgpt से मिले हुए प्रोम्प्ट का इस्तेमाल करके Ideogram में banner बनाना”

Ideogram पर बनायें banner

  • अब आपको इस वेबसाइट पर जाना है – ideogram.ai
  • वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए अपने गूगल अकाउंट से साइन इन कर लीजिए, इसके लिए आपको “Continue with Google” बटन पर क्लिक करना है।
ideogram website
  • इसके बाद जैसे ही आप dashboard पर आ जाओगे कुछ ऐसा interface दिखेगा
यहाँ प्रोम्प्ट डालें
  • अब ध्यान दीजिये, जो Prompt हमने Chatgpt से तैयार करवाया था उसे copy कर लें और Text बॉक्स में डालें और generate बटन पर क्लिक करें।
  • कुछ ही seconds में आपका banner बनके तैयार हो जाएगा। ideogram आपके एक नहीं चार चार विकल्प देता है।
results
  • हमारे केस में कुछ ऐसे चार विकल्प दिखे।
  • मुझे सबसे पहले वाला पसंद आया तो मैंने उसपर क्लिक करके उसे full size में देखा और Download कर लिया
result of ai generated banner
  •  इसी प्रक्रिया का इस्तेमाल करके आप अपने हिसाब से banner बना सकते हैं।
  • आइए जानते हैं कुछ और बेहतरीन AI टूल्स के बारे में जो आपको AI की मदद से सुंदर और professional बैनर बना के दे देंगे वो भी बिलकुल फ्री।

#2 इस वेबसाइट पर बनायें 100% Free Unlimited बैनर

अब बात करेंगे एक और बेहतरीन वेबसाइट की जिसमें आप जितने चाहें उतने बैनर Ai की मदद से बना सकते हो और डाउनलोड कर सकते हो।

banner bot
  • फिर “Generate Banners” पर क्लिक करें।
  • कुछ ही सेकंड्स में कई विकल्प दिखेंगे।
banner bot results
  • आपके पास साइज चुनने का भी विकल्प है।
  • फिर आपको जो भी “template” पसंद आये आप उसपर क्लिक करें।
  • उसमें अगर आप चाहें तो बदलाव कर सकते हैं और फिर एक ही क्लिक में Download कर सकते हैं।

#3 Piktochart से बनायें मुफ़्त में बैनर

अगली website है piktochart । आइए जानें कैसे इसका इस्तेमाल करके मुफ़्त में बैनर बनायें :

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जायें
banners on piktochart
  • इसके बाद “Sign up with Google” बटन पर क्लिक करें।
  • Free में Sign up करने के आपको 50 Credit मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री Banner बनवा सकते हो।
  • Sign up होने के बाद आप जैसे ही लॉगिन करोगे dashboard में aapko काफ़ी विकल्प दिखाई देंगे
after login
  • आपको “Posters” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जहां पर आपको “Generate AI Poster” पर क्लिक करना है
click on generate ai poster
  • इसके बाद आप Posters page पर आ जाएँगे जहां आप देखेंगे आपको “50” क्रेडिट भी मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप कई पोस्टर बना सकते हो।
enter topic
  • अब आपके पास दो विकल्प हैं अगर आप सिर्फ़ अपना topic लिख सकते हो या फिर दूसरे में आप अपना पूरा Content दे सकते हो अगर आपके पास है तो।
  • अगर आप “Type your Topic” ऑप्शन का इस्तेमाल करते हो तो आपको sirf अपना टॉपिक लिखना है
  • इसके बाद अगले page पर आपको डिज़ाइन चुनने के लिए कहा जाएगा।
choose template
  • अपना डिज़ाइन पसंद करने के बाद आप “Edit this Poster” पर क्लिक करें।
  • फिर जो भी आप लिखना चाहते हैं लिख दें और डाउनलोड कर लें।

इनका भी करें इस्तेमाल – 5 और AI Banner Makers

ऊपर बताये गये तीन बेहतरीन AI banner makers के अलावा आप इन पाँचों में से भी किसी का इस्तेमाल करके banner बना सकते हैं :

आशा है आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Ai की मदद से Free में Banner कैसे बनाएँ इसकी जानकारी मिल चुकी होगी। अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है या फिर ऊपर बताये हुए steps फॉलो करने में दिक़्क़त आ रही है तो comment करके ज़रूर बताएँ।

Leave a Comment