AI se paise kaise Kamaye – AI से कमाई करने के तरीक़े

by Arti
ai se kamai

नमस्कार दोस्तों, आपने ऐसी बहुत से reels या video देखें होंगे जिनमें अलग अलग तरीक़ों से AI के द्वारा कमाई करने के बारे में बताया जाता है। आज के इस आर्टिकल में आपको इसी बारे में विस्तार से बतायेंगे। अगर आप भी Online कमाई करना चाहते हो तो आपको AI se paise kamane के तरीक़ों को अच्छे से समझना होगा जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं।

क्या AI से कमाई हो सकती है?

क्या आप मानेंगे अगर मैं आपको बताऊँ के बहुत से लोग हर महीने AI से लाखों रुपये कमा रहे हैं। जी हाँ, इस में एक percent भी doubt नहीं है। तो अगर आप जानना चाहते हैं की AI से कमाई हो सकती है या नहीं, तो इसका उत्तर है हाँ, यकीनन आप AI टूल्स का इस्तेमाल करके हर महीने अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हो।

AI से paise कमाने के लिए सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आप आप AI का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं । आज के समय में हज़ारों AI tool उपलब्ध हैं। सभी AI टूल्स किसी ना किसी तरीक़े से हमारी मदद करते हैं। लेकिन हमें केवल उन्हीं AI टूल्स का इस्तेमाल करना है जिनकी मदद से हम कमाई कर सकते हैं।

AI से पैसे कैसे कमायें

#1 Youtube पर वीडियो अपलोड करके

#2 Online Worksheets aur coloring pages बेच कर।

#3 ऑनलाइन Coloring Sheets बेच कर।

#4 Ebooks बना कर।

#5 Audiobooks बना कर।

#6 Logo डिज़ाइन कर के।

#7 Online Course बना कर।

#1 AI से video बनाकर Youtube से करें कमाई

सबसे पहले बात करते हैं AI की मदद से यूट्यूब पर कैसे कमाई करें।

देखिए दोस्तों, ये तो आप जानते ही होंगे कि अगर आपकी यूट्यूब वीडियो ज़्यादा से ज़्यादा लोग देखते हैं तो आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए ये ज़रूरी है के आपका चैनल monetize हो।

अगर आप भी AI की मदद से यूट्यूब पर पैसा कमाना चाहते हैं तो तो ये है प्रक्रिया :

सबसे पहले आपको ये decide करना है के आपका चैनल कौन से टॉपिक पर होगा। फिर आपको AI की मदद से video और ऑडियो दोनों तैयार करके final वीडियो बना कर अपलोड करना है। ये काम आपको regularly करना होगा जिससे आपके चैनल में subscribers जुड़ जाएँगे और धीरे धीरे वीडियो पर views भी आने लगेंगे, वशर्ते आपकी वीडियो अच्छी हो।

कैसे बनाएँ Video

AI की मदद से वीडियो बनाने के लिए आपको AI tools का इस्तेमाल करना होगा। मैंने अपने एक आर्टिकल में आपको 5 AI टूल्स के बारे में बताया है जिनके हेल्प से आप Video बना सकते हैं।

वीडियो तैयार होने के बाद आपको वीडियो में असली जैसी लगने वाली आवाज़ तैयार करनी है। ऐसा करने के के लिये आपको सबसे पहले voiceover को text के रूप में लिख लेना है और फिर AI se Audio बनाने वाले टूल्स का इस्तेमाल करके बढ़िया सा voiceover तैयार कर लेना है।

इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करके आप अन्य सोशल मीडिया platforms पर भी वीडियो अपलोड करके कमाई कर सकते हो।

फिर आपको किसी भी Free Video Editing Tool का इस्तेमाल करके apni वीडियो में Audio लगा के final video तैयार कर लेनी है। ऐसा करके आप ज़्यादा से ज़्यादा वीडियो बना लें । अब आप youtube पर AI की मदद से कमाई करने के लिए तैयार हैं। आइए समझें आगे की प्रक्रिया :

  • सबसे पहले youtube पर channel बनायें।
  • उसके बाद आपको AI की मदद से बनाई हुई वीडियो को अपलोड करना है।
  • अपलोड होने के बाद आपको वीडियो का टाइटल, Description और Tags लिखने हैं ।
  • इसके बाद आपको एक बढ़िया सा Thumbnail बनाना है और अपलोड कर देना है।
  • फिर वीडियो publish कर दें ।

आपको समय समय पर Long वीडियो और Youtube शॉर्ट्स डालते रहना होगा। धीरे धीरे आप देखेंगे कि आप Subscriber बढ़ रहे हैं और आपके videos पर views भी आने लग गये हैं।

जब आपका यूट्यूब चैनल Monetization Criteria पूरा कर लेगा उसके बाद आप वीडियो में आने वाले व्यूज़ से कमाई कर पायेंगे।

#2 AI से Worksheets, Coloring Pages बनायें, होगी अच्छी कमाई

बच्चों को Alphabets, Numbers की प्रैक्टिस करने के लिए Worksheets की ज़रूरत होती है। साथ ही साथ Coloring की प्रैक्टिस के लिए Coloring Pages की भी ज़रूरत होती है।

क्या आप जानते हो कि AI की मदद से आप Worksheets और Coloring pages तैयार कर सकते हो। फिर आप इनकी कलेक्शन करके Social Media या अपनी वेबसाइट पर बेच सकते हो।

आइए जानें कैसे बना सकते हो आप AI की मदद से Worksheets और Coloring Pages.

AI से Worksheets कैसे बनाएँ

AI से worksheets बनाने के लिए आप in AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हो :

  1. WorksheetZone.org
  2. Worksheets AI
  3. Design Hill Worksheet Maker
  4. Fotor.org

AI से Coloring Pages कैसे बनाएँ

AI coloring pages

इसी तरह से आप Ai का इस्तेमाल करके Coloring pages भी बना सकते हो।

  1. Colorbliss
  2. AIColoringpages
  3. PageCrayon
  4. Generait

इन टूल्स का इस्तेमाल करके Worksheets और Coloringpages बनाने के बाद आप Instagram, Facebook और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर इन्हें बेच सकते हो।

#4 AI से ebook बनाकर Earning कैसे करें

दोस्तों क्या आप जानते हैं बहुत से लोग असली किताबों के बजाय digital books जिन्हें ebooks भी कहते हैं, पढ़ना पसंद करते हैं? आप भी AI की मदद से किसी भी टॉपिक पर बड़ी ही सरलता से ebook बना सकते हैं और उन्हें बेच कर अच्छी ख़ासी कमाई भी कर सकते हैं।

आइए पहले जानते हैं AI से ebook कैसे बनाएँ

सबसे पहले आपको थोड़ा रिसर्च करके ebook का topic सेलेक्ट करना होगा। कुछ पॉपुलर टॉपिक्स हैं –

  • How to Guides (कैसे करे)
  • Self Help
  • Fiction
  • Children E-Books
  • Health and Fitness

आप इन main topics में से कोई sub topic निकाल कर, उसके ऊपर chatgpt की मदद से ebook तैयार कर सकते हो।

आप Chatgpt की मदद से Step by Step प्रोसेस से E Book तैयार कर सकते हो । इसके लिए आप कुछ इस तरह से Chatgpt से बातचीत कर सकते हो :

Identifying Your Topic and Audience

  • “What are the most pressing issues faced by parents today that would make a compelling eBook topic?”
  • “What are some trending topics in personal finance that I could write an eBook about?”

Research and Outline

  • “Help me create an outline for an eBook about healthy meal planning for busy professionals.”
  • “What should be the key sections in an eBook about social media marketing for small businesses?”

Writing Content

  • “Write a detailed introduction for an eBook about ‘The Ultimate Guide to Remote Work’.”
  • “What are the important points to cover in a chapter about ‘Effective Time Management Strategies’?”

Designing the eBook

  • “Suggest some design elements that would make my eBook on ‘Traveling on a Budget’ visually appealing.”
  • “What tools can I use to create a visually appealing and professional-looking eBook?”

Editing and Proofreading

  • “What are some tips for self-editing my eBook before I send it to a professional editor?”
  • “Can you proofread this paragraph from my eBook about ‘Mindfulness for Beginners’?”

Publishing and Promoting

  • “What are the steps to publish my eBook on Amazon Kindle Direct Publishing?”
  • “How can I use social media to effectively promote my eBook on ‘Digital Marketing Strategies’?”

ebook तैयार होने के बाद आप सोशल मीडिया पर उसे बेच कर कमाई कर सकते हो।

#5 AI से Audiobook बना कर कमाई कैसे करें

आजकल काफ़ी लोग audiobooks भी सुनना पसंद कर रहे हैं। Audiobook को आप कहीं भी कभी भी सुन सकते हो, इसके लिए आपको स्क्रीन पर पढ़ना नहीं होता क्योंकि इनका फॉर्मेट audio होता है। आप चाहें तो Drive करते समय, Walk या excercise करते समय सुन सकते हैं।

अगर आपने ऊपर बताये गये steps के द्वारा ebook तैयार कर ली है तो आप बड़ी ही आसानी से उसे audiobook में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको Text तो Audio AI tools का इस्तेमाल करके text को voice में कन्वर्ट कर लेना है। फिर सारे ऑडियो को merge करके आपकी audiobook ready हो जाएगी। आप इस audiobook को पॉपुलर platforms जैसे Audible, Spotify, Kobo, Google Play Books आदि पर पब्लिश कर के कमाई कर सकते हैं।

#6 AI से Logo Design करके कमाई कैसे करें

सभी businesses को अपने business के लिए एक logo की ज़रूरत होती है ।एक अच्छा लोगो बनाने के लिए वैसे तो एक experienced web designer की आवश्यकता होती है लेकिन AI की मदद से अब कोई भी बड़ी ही आसानी से Professional Logo बना सकता है। आइए step by step प्रक्रिया समझें :

  • सबसे पहले आपको किसी भी एक अच्छी AI Logo Maker वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपको Prompt लिखकर बताना है के आपके कैसा logo चाहिए।
  • कुछ ही सेकंड्स में आपका लोगो तैयार हो जाएगा। आप चाहें तो लोगो तैयार होने के बाद उसमें और बदलाब भी आसानी से कर सकते हैं।

Freelancing प्लेटफॉर्म्स पर logo design से जुड़ी काफ़ी requirements रहती हैं। अगर आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हैं तो आप कुछ ही मिनटों में Logo तैयार कर बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आप इन AI websites का इस्तेमाल करके आसानी से Logo बना सकते हैं :

  1. Ideogram.ai
  2. Logomaster AI
  3. Renderforest

कुछ पॉपुलर Freelancing platforms, जहां पर आप रजिस्टर करके Logo Designing से कमाई कर सकते हैं, हैं :

  1. Upwork
  2. Fiverr
  3. Guru
  4. Linkedin
  5. PeoplePerHour

#7 AI से Online Course बनाकर कैसे करें कमाई

आपने भी सोशल मीडिया पर काफ़ी ads देखी होंगी जहां 100, 200 रुपये में कोर्स sell किए जाते हैं। आप ख़ुद सोचो के अगर 200 रुपये वाले कोर्स को अगर हज़ार लोगो ख़रीदते हैं तो कितनी कमाई होगी। आसानी से 2 लाख रुपये।

आप भी अगर किसी पॉपुलर टॉपिक पर AI की मदद से course बना लेते हैं तो बड़ी ही आसानी से इतनी या इससे भी ज़्यादा कमाई कर सकते हो। Ai की मदद से कोर्स बनाना काफ़ी आसान है, आइए समझते हैं :

सबसे पहले सबसे ज़रूरी चीज़, वो है Topic. अगर आपका Course Topic अच्छा है तो वो ज़्यादा बिकेगा और उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी, इसलिए Topic Research को थोड़ा समय ज़रूर दें।

कुछ topics जो अच्छा रिजल्ट देते हैं, ये रहे :

  • Excel
  • Faceless Youtube Channel
  • How to Earn With AI
  • Video Editing
  • Blogging
  • Social Media Automation

ये तो कुछ examples हैं, इसके अलावा भी आप research करके कई टॉपिक्स ढूँढ सकते हो जिन पर कोर्स बना सकते हो।

एक बार टॉपिक फाइनल कर लेने के बाद आपको सबसे पहले Chatgpt की मदद से Course का layout डिज़ाइन करना है। उसके बाद पूरे कोर्स को Chapters में divide करना है। फिर हर एक chapter के लिए Chatgpt की मदद से Content बना लेना है। ऐसा करके Course का सारा कंटेंट रेडी कर लेना है। Engagement बढ़ाने के लिए आप AI se Photo , या वीडियो बनाकर भी course content में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप फिर अंत में AI की मदद से PPT बनाकर Pure Course को प्रेजेंटेशन के रूप में भी तैयार कर सकते हैं।

Course तैयार होने के बाद आपको सोशल मीडिया जैसे Instagram, Facebook आदि पर Course प्रमोट करना है। इससे आप अच्छी ख़ासी कमाई कर पाओगे।

तो दोस्तों आशा है हमारा ये आर्टिकल – AI से कमाई कैसे करें? आपको पसंद आया होगा। अगर आप को किसी भी पॉइंट में कोई डाउट है या कोई और प्रश्न है तो comments में ज़रूर लिखें।

Leave a Comment