AI se Photo Kaise Banaye – ऐसे बनेगी असली जैसी AI फोटो

by Arti
AI se image kaise banaye

नमस्कार दोस्तों, अब तो ऐसा लगता है ऐसा कोई काम ही नहीं जो AI नहीं कर सकती। AI से प्रश्नों के उत्तर से लेकर, वीडियो बनाना, गाने बनाना यहाँ तक कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आप लिखे हुए टेक्स्ट की ऑडियो भी बना सकते हो। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे के कैसे AI की मदद से आप एकदम असली दिखने वाली फोटो कैसे बना सकते हो। जी हाँ, ऐसे कई AI Tools मौजूद हैं तो आपके द्वारा बताये गये description के मुताबिक़ एकदम असली दिखने वाली फोटो बना देते हैं।

AI से फोटो कैसे बनाएँ

दोस्तों इससे पहले के हम ये जानें कि किन किन AI Tools से आप फोटो बना सकते हैं और प्रक्रिया क्या है, आपको पहले ये समझना होगा टेक्स्ट to इमेज कैसे बनती है ।

Text to Image AI मॉडल्स कैसे करते हैं काम

अपने पिछले आर्टिकल में मैंने बताया था कि AI कैसे काम करता है, उसी आर्टिकल में मैंने बताया था कि तरह तरह के AI मॉडल आपके अलग अलग काम करते हैं। ऐसे ही कई AI मॉडल हैं जो आपको द्वारा बताये गये description के अनुरूप फोटो आपको बना के दे देते हैं और वो भी चंद सेकंड्स में। कुछ पॉपुलर मॉडल्स हैं DALL-E, Stable Diffusion और midjourney। ये text to image मॉडल्स पहले आपसे इनपुट लेते हैं कि आपको कैसी इमेज चाहिए, उसके बाद आपको फोटो बना कर देते हैं। आप हिन्दी या इंगलिश किसी भी भाषा में जैसी फोटो चाहिए उसके विवरण दे सकते हैं, उसके बाद AI की मदद से फोटो बन के तैयार हो जाएगी।

Prompt का होता है ख़ासा महत्व

जो भी हम AI को command देते हैं उसे टेक्निकल भाषा में Prompt कहते हैं । किसी भी AI मॉडल के लिए prompt एक इनपुट है, जिसके हिसाब से वो काम करता है । जैसे इस आर्टिकल में हम फोटो बनाने की बात कर रहे हैं, उसके लिए भी एक अच्छा प्रोम्प्ट देना बहुत ज़रूरी है क्योंकि तभी आप अपनी इच्छा अनुसार AI Image बना पायेंगे।

कैसे लिखें एक बेहतरीन Image Generation Prompt

  1. आपके द्वारा लिखे गये प्रोम्प्ट में कम से कम 6 से 8 शब्द तो होने ही चाहिएँ।
  2. आपको स्पष्ट तरीक़े से बताना होगा आप कैसी फोटो चाहते हैं । अपने प्रोम्प्ट में Subject को ज़रूर include करें।
  3. फोटो का रेजोल्यूशन ज़रूर बताएँ।
  4. जैसे फोटो चाहिए उसका style ज़रूर बताएँ। उदाहरण के लिए oil painting, photo, anime इत्यादि। जैसे जैसे आप ज़्यादा से ज़्यादा प्रॉम्पट्स लिखते जाएँगे आपको समझ आता जाएगा कि AI image generation tool कैसे काम कर रहा है।

AI Se Photo Banane के लिए 4 बेहतरीन Tools

जिस गति से AI ने प्रगति की है वो अविश्वसनीय है। शुरू शुरू में केवल २ या ३ ही बढ़िया AI image generation tools थे, लेकिन अब तो मानो उनकी भरमार है। सभी उपलब्ध टूल्स में से आपके लिये सबसे बढ़िया AI Photo maker टूल्स हम इस सेक्शन में लेकर आये हैं। आइए एक एक तो विस्तार से समझें और AI की मदद से image बनायें

1. Adobe Firefly

  • सबसे पहले एडोब firefly वेबपेज पर जायें।
adobe firefly ai to image
  • अब आपको “Try Text to Image” बटन पर क्लिक करना है ।
  • अब आप दायें तरफ़ टॉप पर “Sign in” बटन पर क्लिक करें
signup
  • अगर आप अपने फ़ोन या लैपटॉप पर गूगल अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो “Continue with Google” ऑप्शन का इस्तेमाल करें या फिर इच्छा अनुसार “Continue with Facebook”, “Continue with Email” ऑप्शन का इस्तेमाल करें
  • इसके बाद जो ऑप्शन आपने चुना है, उसमें लॉगिन कर लें
login
  • कंटिन्यू पर क्लिक करते ही आप Adobe Firefly AI tool के डैशबोर्ड पर पहुँच जाएँगे।
  • अब आपको पेज में नीचे की तरफ़ एक prompt डालने का ऑप्शन रहेगा। वहाँ पर आपने बताना है आपको किस तरह की फोटो बनानी है।
  • लिखने के बाद “Generate” पर क्लिक करें।
create ai photo
  • इसके बाद नये पेज में आप देख पायेंगे के फोटो तैयार हो रही है।
  • बाईं तरफ़ आपके पास ऑप्शन है की आप इमेज का रेजोल्यूशन चुन लें, किस तरह की फोटो चाहिए, art या photo, आप चाहें तो जिस तरह की फोटो चाहते हैं अगर वैसी मिलती जुलती कोई फोटो है तो वो अपलोड करके वैसे मिलती जुलती फोटो बना सकते हैं।
options
  • अब आप देखेंगे कि फोटो बन के तैयार हैं। आपको 2 फ़ोटोज़ दिखाई देंगी, जो आपको सही लगे वो आप डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर आप और भी बना सकते हैं।
results

Adobe Firefly की मदद से आप मुफ़्त में 25 फोटो बना सकते हैं।

2. Microsoft Co-Pilot

अगला जो Ai tool हम इस्तेमाल करेंगे, उसका नाम है Microsoft Copilot। सबसे पहले आपको copilot.microsoft.com पेज पर जाना है।

microsoft co pilot Ai image generation
  • इसके बाद आपको Sign in ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अगर आपके पास माइक्रोसॉफ़्ट ईमेल आईडी (@hotmail.com, @outlook.com) है तो आप उसके माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं, अगर नहीं है तो आपको नया माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट बनाना होगा
  • उसके बाद आप लॉगिन कर लें
  • लॉगिन होने के बाद आप डैशबोर्ड पर पहुँच जाएँगे। आप पायेंगे के पेज के नीचे की तरफ़ “Ask me Anything” करके एक स्पेस है जहां पर आप अपना प्रोम्प्ट लिख सकते हैं।
enter prompt
  • यहाँ पर आपको जैसी फोटो चाहिए वो लिखना है।
  • इसके बाद आपको एंटर दबाना है या फिर arrow ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • ऐसा करने के बाद कुछ सेकंड्स का इंतज़ार करें, फोटो स्क्रीन पर दिख जाएगी।
result
  • जो भी आपको सही लगे, उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें, आप चाहें तो उसे एडिट भी कर सकते हैं।

देखा आपने, कितनी ही आसानी से AI की मदद से फोटो तैयार हो गया ।

आइए अब अगले AI photo tool की बात करें।

3.Leonardo AI

  • सबसे पहले आपको Leonardo AI वेबसाइट के होम पेज पर जाना है – https://leonardo.ai/
  • इसके बाद ” Launch App” ऑप्शन पर क्लिक करें।
lenorado ai

अब आपको अपने Google, Microsoft या फिर apple अकाउंट से लॉगिन कर लेना है। अगर इनमें से कोई भी उपलब्ध नहीं है तो “Sign up ” ऑप्शन का इस्तेमाल करके अकाउंट बना लें और लॉगिन कर लें।

sign up
  • लॉगिन हो जाने के बाद आप डैशबोर्ड पर आ जाओगे।
  • इसके बाद आपको दाईं तरफ़ “Create New Image” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
create image from ai
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, जहां पर आप प्रोम्प्ट लिख सकते हैं और बाईं तरफ़ से ज़रूरी ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।
options
  • अगर आपकी फोटो में चेहरा होना ज़रूरी रहेगा तो एक अच्छा सा प्रोम्प्ट लिखने के बाद “PhotoReal” वाले ऑप्शन तो ऑन कर लें।
prompt
  • इसके बाद “Generate” बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद आपको AI द्वारा बनाई गई फोटो नीचे दिखाई देगी।
results
  • अपनी पसंदीदा फोटो पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें ।

4. Craiyon

  • सबसे पहले craiyon वेबसाइट पर जायें।
  • पेज खुलते ही आपको ऐसा एक स्पेस मिल जाएगा जहां पर आप बता पायेंगे के आपको कैसे इमेज चाहिए। इस आर्टिकल में हम फोटो बनाना चाहते हैं तो आप स्टाइल में आर्ट की जगह फोटो ज़रूर चुन लें।
craiyon
  • इसके बाद आपको लिखना है की कैसी फोटो चाहिए।
prompt
  • इसके बाद “Draw” पर क्लिक करें।
  • कुछ ही सेकंड्स में फोटो बनकर तैयार हो जाएगी।

ये AI Image Generation Tool भी हैं बड़े काम के

ऊपर बताये गये AI से फोटो बनाने वाले टूल्स के अलावा भी कुछ और बढ़िया tools हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से फोटो बना सकते हैं। यह हैं :

Genpictures

ये एक बहुत ही सिंपल और बढ़िया टूल है तो आपके द्वारा बताई गई इंस्ट्रक्शंस के हिसाब से आपको फोटो बना कर दे देगा। एक बात क्या ध्यान रखें, हो सके तो इस टूल में प्रोम्प्ट इंगलिश में ही डालें क्योंकि उससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।

genpictures

Krea AI

ये भी एक बहुत बेहतरीन AI image जनरेटर है। वेबसाइट के होम पेज में जाकर “Generate Images” बटन पर क्लिक करें और आपकी बताई हुई डिस्क्रिप्शन के हिसाब से AI फोटो बन के तैयार हो जाएगी

krea ai

इनके अलावा कुछ और हैं –

  • Hotpot AI
  • Gencraft
  • Pixlr

अगर आप सबसे बेहतरीन रिज़ल्ट्स चाहते हैं तो आप DALL-E का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आप इसे मुफ़्त में ट्राय भी नहीं कर पायेंगे क्योंकि इसके लिए आपको प्लान ख़रीदना पड़ेगा

dall e

AI se Photo बनाने वाले टूल्स के लिंक्स

मुफ़्त में इस्तेमाल किए जा सकने वाले :

Paid टूल्स

AI se Image Kaise Banate Hai – संबंधित प्रश्न और उत्तर

क्या AI की मदद से कोई भी फोटो बना सकता है ?

जी हाँ, अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके फोटो बना सकते हैं।

किस तरह की फोटो AI के माध्यम से बनाई जा सकती हैं?

इसकी कोई सीमा नहीं। आपके दिमाग़ में बस AI को समझाने के लिए शब्द होने चाहिए । आप असली दिखने वाली फोटो, Art photo, इत्यादि कई तरह की फोटो बना सकते हो।

कैसे फोटो चाहिए ये कैसे बताएँ?

जिस भी AI tool का इस्तेमाल आप कर रहे हैं उधर आपको “Prompt” देने का स्थान होगा, वहाँ पर आप विस्तार से बता सकते हैं आपको कैसी फोटो चाहिए ।

दोस्तों ये सब तो ऐसे टूल्स हैं जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी वेबसाइट पर जाना होगा, साइन अप करना होगा। लेकिन कुछ ऐसे भी तरीक़े हैं जिनके माध्यम से आप मुफ़्त में अपने कंप्यूटर पर कुछ सॉफ्टवेर को इनस्टॉल और configure करके AI Image बना सकते हैं। इस बारे में जल्द ही किसी दूसरे आर्टिकल में बात करेंगे।

आशा है आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर किसी तरह का प्रश्न आपके दिमाग़ में है तो कमेंट्स में ज़रूर लिखें, जल्द ही आपको उत्तर दिया जाएगा।

Leave a Comment