इस आर्टिकल में क्या है?
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका एक और AI learning वीडियो में जिसमें आपको AI की मदद से PPT बनाना सिखायेंगे। जी हाँ, पहले हमने जाना है AI से फोटो कैसे बनाते हैं, ऑडियो कैसे बनाते हैं और AI से चेहरा कैसे बदलते हैं। Power Point Presentation, जिसे PPT भी कहते हैं कई जगह काम आती है जैसे बिज़नेस प्रेजेंटेशन में, स्कूल या कॉलेज में और अन्य कई situations में। आज के आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे कैसे आप AI tools का इस्तेमाल करके चंद मिनटों में एक बढ़िया ppt कैसे बना सकते हो।
AI से PPT Kaise Banaye
अगर आप बिना AI की मदद से ppt बनाते हैं तो आपको सबसे पहले जिस टॉपिक पर presentation तैयार करनी है उसके बारे में अच्छे से research करनी होगी। उसके बाद आपको टेक्स्ट लिखना होगा और संबंधित images को भी डाउनलोड करके presentation में इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ ही आपको Microsoft Powerpoint या ऐसे ही किसी software का अच्छे से इस्तेमाल करना भी आना चाहिए तभी अच्छी PPT तैयार हो पाएगी। लेकिन आप इस झंझट में ना पड़ के जल्दी से PPT बनाना चाहते हैं तो आप AI का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इंटरनेट पर ऐसे कई AI टूल्स उपलब्ध हैं जो कुछ ही मिनटों में बहुत ही professional दिखने वाली PPT आपके लिये तैयार कर देंगे। आप पीपीटी को डाउनलोड करके, Microsoft Powerpoint या अन्य similar सॉफ्टवेर की मदद से ओपन करके इस्तेमाल कर सकते हो। आपके लिये AI, PPT का कंटेंट, फोटो और वीडियो तैयार कर देगा। आइए समझें प्रक्रिया।
AI से PPT बनाने की प्रक्रिया
आइए step by step जानें, AI का इस्तेमाल करके पावरपॉइंट presentation कैसे बनती है :
- सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट से साइन इन कर लेना है।
- उसके बाद आपको जिस टॉपिक पर प्रेजेंटेशन बनानी है, वो लिखना है।
- उसके बाद “Generate PPT” पर क्लिक करें।
- चंद मिनटों में ppt बन के तैयार हो जाएगी और उसे अपने पसंदीदा फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
AI से Presentation बनाने के 5 बेहतरीन टूल्स
हमने आपके लिये 5 ऐसे AI टूल्स खोज निकालें हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी PPT presentation बना पाओगे :
- Slidesgo
- Visme
- Pitch
- Wepik AI
- Decktopus
1. Slidesgo AI PPT Maker से बनायें presentation
- सबसे पहले Slidesgo वेबसाइट पर जायें।
- उसके बाद AI Presentation Maker लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट से साइन इन कर लेना है।
- फिर अपना टॉपिक लिखिए, Writing tone सेलेक्ट करें, लैंग्वेज चुनें, और कितने स्लाइड्स चाहिए, ये mention करें
- इसके बाद “Generate Presentation” लिंक पर क्लिक करें।
- अब कुछ सेकंड्स का इंतज़ार करें, आपकी PPT बन के तैयार हो जाएगी।
2. Visme से बनायें मनचाही PPT
- सबसे पहले visme AI tool की वेबसाइट पर जायें।
- होमपेज पर “Generate a Presentation with AI” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको chatbot को बताना है के आपको किस टॉपिक पर ppt चाहिए।
- उसके बाद आपको जिस स्टाइल में ppt चाहिए वो चुन लें।
- कुछ ही सेकंड्स में आपको presentation बन कर तैयार हो जाएगी।
- आप चाहें तो इसे एडिट भी कर सकते हैं।
3. Pitch AI से बनायें PPT
तीसरा टूल जिसकी हम बात करके जा रहे हैं, है Pitch ।
- वेबसाइट पर जाने के बाद “Start with AI” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपको “Start with AI” बटन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको बताना है आपकी प्रेजेंटेशन किस बारे में होगी
- लिखने के बाद “Start Generating” बटन पर क्लिक करें।
- कुछ ही सेकंड्स में slides बन कर तैयार हो जायेंगी, आप जैसे चाहें अपनी AI से बनी PPT को एडिट कर सकते हैं।
- उसके बाद प्रेजेंटेशन डाउनलोड कर लें।
4. Wepik AI बना के देगा दमदार Presentation
अगला टूल है wepik AI. इसका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से किसी भी टॉपिक पर प्रेजेंटेशन बना सकते हो।
- सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
- “Get Started” बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपनी presentation का टॉपिक लिखें। फिर टोन सेलेक्ट करें, भाषा चुनें और जीतने पेज चाहिए वो बता दें।
- प्रेजेंटेशन का स्टाइल चुन लें ।
- इसके बाद “generation presentation” बटन पर क्लिक करें।
- कुछ ही सेकंड्स में PPT बन के तैयार हो जाएगी।
5. Decktopus AI से बनाइए PPT
हमारी लिस्ट में आख़िरी टूल है Decktopus AI. ये भी PPT बनाने के लिए बेहतरीन AI tool है।
- सबसे पहले decktopus AI की वेबसाइट पर जायें।
- टेक्स्ट बॉक्स में topic डालें और “Generate my Presentation” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लें।
- लॉगिन कर लेने के बाद “Create Presentation” सेक्शन में “Create with AI” बटन पर क्लिक करें।
- कुछ ही सेकंड्स में PPT presentation बन के तैयार हो जाएगी, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ये वीडियो ज़रूर देखें और चैनल Subscribe करें !
AI se Presentation बनाना : प्रश्न और उनके उत्तर
AI से कौन कौन सी भाषा में PPT बना सकते हैं?
AI से आप लगभग सभी popular languages में प्रेजेंटेशन बना सकते हैं। प्रेजेंटेशन बनाते समय भाषा के विकल्प में सही चुनाव कर लें।
क्या फोटो और कंटेंट अलग से देना होगा?
बिलकुल नहीं, AI ही आपके लिये PPT में content भी लिखेगा, फोटो भी इस्तेमाल करेगा और डिज़ाइन भी सेट करेगा।
AI से बनी Presentation को कौन से फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं ?
डाउनलोड करने के लिए आपको कई तरह के विकल्प मिलेंगे जैसे .ppt, .pptx, pdf, word इत्यादि। जिस फॉर्मेट में आप चाहें डाउनलोड कर सकते हैं।
Quick Links