AI से वीडियो कैसे बनाएँ – 5 AI से Video बनाने वाले Tools

by Arti
ai video maker tools

नमस्कार दोस्तों ! आपको अब तक ये तो समझ आ ही गया होगा कि AI से photo कैसे बनाते हैं? आज के आर्टिकल में बात करेंगे AI से वीडियो बनाने के बारे में। जी हाँ, आप AI का इस्तेमाल करके video generate कर सकते हो। अपनी बनाई हुई वीडियो को सोशल मीडिया में भी इस्तेमाल कर के AI से कमाई कर कर सकते हो। इस आर्टिकल में आपको विस्तार से समझायेंगे की AI से वीडियो कैसे बनाएँ।

AI से वीडियो बनाने के फ़ायदे :

  • आपकी किसी स्पेशल महँगे सॉफ्टवेर की ज़रूरत नहीं हैं।
  • आपको video editing आना ज़रूरी नहीं है।
  • आप अपने पसंद के साइज 9:16 (Vertical) या फिर 16:9 (Horizontal) में वीडियो बना सकते हो।
  • AI से आप जो वीडियो बनाओगे वो unique होगी।
  • AI से बनाये गये वीडियो को आप सोशल मीडिया platforms में इस्तेमाल करके अपने फ़ॉलोवर्स बढ़ा सकते हो और कमाई कर सकते हो।

AI से video बनाने के लिए क्या चाहिए?

  • संबंधित AI Tool
  • इंटरनेट कनेक्शन।
  • अगर आप किसी फोटो को AI की मदद से वीडियो बनाने चाहते हो तो वो फोटो भी चाहिए।
  • आपको आईडिया होना चाहिए आप किस तरह की वीडियो बनाना चाहते हो क्योंकि AI tool को prompt के माध्यम से आपको जैसी वीडियो बनाना चाहते हो, उसके बारे में समझाना होगा।

ये भी पढ़ें –> Google Veo AI से बनायें High Quality Videos

AI se Video Kaise Banate Hai

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का इस्तेमाल करके आप high quality, real जैसे दिखने वाले वीडियो बना सकते हो। ऐसा करने के लिए प्रक्रिया कुछ ऐसी रहती है :

  • सबसे पहले किसी भी AI Video Generator टूल की वेबसाइट पर जायें।
  • अपने google email या किसी अन्य माध्यम से लॉगिन कर लें।
  • इसके बाद dashboard में अपना video generation के लिए prompt लिखें।
  • उसके बाद “Generate Video ” बटन पर क्लिक करें।
  • कुछ समय बाद आपकी वीडियो तैयार हो जाएगी, आप उसे ब्राउज़र में देख सकते हैं या फिर चाहें तो डाउनलोड भी कर सकते हैं।

AI से Video बनाने के लिए 3 ज़बरदस्त टूल्स

  1. Steve AI
  2. Invideo AI
  3. Deepbrain AI

Steve AI से वीडियो कैसे बनाएँ

steve ai text to video
  • सबसे पहले Steve AI की वेबसाइट पर जायें।
  • Homepage पर “Create Videos with AI” बटन पर क्लिक करें।
login
  • इसके बाद अपने गूगल ईमेल, फ़ेसबुक या अन्य ईमेल का इस्तेमाल करके लॉगिन कर लें।
  • अब आप video बनाने के तमाम विकल्प देख पायेंगे :

Text to Animation , Text to Video , Voice to Video, Talking Head Video, Blog to Video, Blog to Animation, Page url to Video, Page URL to animation इत्यादि।

check details
  • जिस भी तरीक़े से आप वीडियो बनाना चाहते हैं उसके नीचे “Start” ya “Proceed” बटन पर क्लिक करें।
  • उदाहरण के लिए हमने यहाँ “Text to Video” ऑप्शन पर क्लिक किया है।
  • उसके बाद नया पेज खुलने पर हमें बताना होगा कि हमारी वीडियो किस टॉपिक पर होने वाली है।
  • हमने “kids story” सेलेक्ट करके लिखा है “elephant and moon” और उसके बाद “Generate Script” पर क्लिक किया।
enter prompt
  • इसके बाद AI अपने आप आपके लिये स्क्रिप्ट लिख देगा।
  • अब स्क्रिप्ट के हिसाब से अलग अलग scene तैयार हो जाएँगे।
scenes created
  • इसके बाद आपको टॉपिक डालना है और अतिरिक्त ऑप्शन जैसे “Add Voiceover”, “Add Music” जैसे ऑप्शन चुन कर “next” पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अगले पेज पर आपको वीडियो का स्टाइल चुन लेना है।
  • उसके बाद आपकी वीडियो बनाना शुरू हो जाएगी।
  • अब आप वीडियो देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हो।

Invideo AI से Video कैसे बनाएँ

अगला टूल है invideo AI. इस tool की मदद से आप बड़ी ही आसानी से वीडियो बना सकते हो। इसके लिए यह काम करिए :

invideo ai
  • सबसे पहले आप invideo AI की वेबसाइट पर जायें।
  • इसके बाद आप गूगल ईमेल, ऐपल अकाउंट या किसी दूसरे ईमेल से लॉगिन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको workflow चुन के जिस टॉपिक पर वीडियो बनानी है उसके बारे में विस्तार से बताना है।
invideo ai video maker
  • इसके बाद वीडियो की processing शुरू हो जाएगी और कुछ ही सेकंड्स में वीडियो बन के तैयार हो जाएगी।
video processing

Deepbrain AI से बनाइए Video

deepbrain ai video maker

हमारी लिस्ट में अगला tool है Deepbrain AI. इस टूल की मदद से आप बड़ी ही आसानी से AI की मदद से वीडियो बना सकते हो। आइए स्टेप बाय स्टेप समझें सारी प्रक्रिया।

  • सबसे पहले आपको Deepbrain AI की वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको “Create a Free AI Video” बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Topic लिखना है।
enter prompt
  • उसके बाद एंटर दबायें ।
  • इसके बाद वीडियो की प्रोसेसिंग स्टार्ट हो जाएगी और कुछ ही सेकंड्स में वीडियो बन कर तैयार हो जाएगी और आप उसे डाउनलोड कर सकते हो
video generating
  • इसी तरह से आप अन्य AI Tools की मदद से video generate कर सकते हो।

ये रहे कुछ और AI video generator tools :

  • Based Labs AI
  • Haiper AI
  • Synthesia
  • Colossyan
  • Heygen

AI Video Generator – संबंधित प्रश्न और उत्तर

AI से Video बनाने का क्या तरीक़ा है?

सबसे पहले आपको ऐसे AI टूल का इस्तेमाल करना है जो ये काम कर सकता है। आर्टिकल में विस्तार से प्रक्रिया समझाई गई है।

AI की इस्तेमाल से कौन से साइज की वीडियो बना सकते हैं?

आप Horizontal (16:9) या vertical (9:16) videos बना सकते हैं।

क्या वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक और आवाज़ भी लगाई जा सकती है?

जी हाँ, कुछ AI video generator आपके लिये वीडियो में voiceover और background music भी लगा देते हैं।

Quick Links

Leave a Comment