इस आर्टिकल में क्या है?
नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं भारत सरकार द्वारा मुफ़्त में उपलब्ध कराए जाने वाले AI Translation टूल Anuvadini की ।
आप सब जानते हैं कि भारत में कितनी अलग अलग भाषाएँ बोली जाती हैं। कई बार अपनी भाषा में जानकारी पाना मुश्किल हो जाता है। इन सभी मुश्किलों को पार पाने के लिए Anuvadini AI टूल को लॉंच किया गया है।
Anuvadini AI क्या है?
हिन्दी में अनुवाद का मतलब होता है Translation. इसी नाम पर इस टूल का नाम अनुवादिनी रखा गया है।
अनुवादिनी एक आवाज़, Documents, Image और Video Translation सर्विस देने वाला AI टूल है।
अनुवादिनी एक आवाज, वीडियो और दस्तावेज़ अनुवाद Tool है जिसका उद्देश्य भारत की शिक्षा प्रणाली में भाषा की बाधाओं को खत्म करना है। 80% आबादी अपनी पहली भाषा के रूप में अंग्रेजी नहीं बोल रही है । अनुवादिनी Documents, पाठ, भाषण, Photos और वीडियो सहित विभिन्न स्वरूपों में अनुवाद सेवाएं प्रदान करती है। यह 22 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं और विदेशी भाषाओं को support करता है। यह टूल मुख्य रूप से भारत और विदेशों में छात्रों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य व्यक्तियों के लिए बनाया है।
Anuvadini AI से Document Translation कैसे करें
जैसा के आपको आर्टिकल की शुरुआत में में Anuvaadini AI के बारे में बताया कि ये Document Translation कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे Anuvadini AI से Document Translation कैसे करें :
- सबसे पहले website पर जायें।
- इसके बाद आपको Translation सेक्शन में जाकर “Online Document Translation Tool” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप लॉगिन पेज पर पहुँच जाओगे जहां पहले से ही username और password होगा, आपको सिर्फ़ “Login” बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अगले पेज पर पर आपको “Source Language” सेलेक्ट कर लेनी है और फिर “Language to Translate to” चुन लेना है। यानी सबसे पहले आपका document जिसे आप ट्रांसलेट करने वाले हो जिस भाषा में है वो चुन लेना है और अपने डॉक्यूमेंट को जिस भाषा में Translate करना है फिर वो चुन लेना है।
- इसका बाद आपको अपना document अपलोड करना है।
- उसके बाद आपको “Translate” बटन पर क्लिक करना है।
- अब processing स्टार्ट हो जाएगी और कुछ ही second में आपको translated फाइल मिल जाएगी।
- इसके बाद file को download कर पाओगे। इसके लिए “Download Translated File” पर क्लिक करना है।
Anuvadini AI से करें Realtime Text Translation
ऊपर बताई गई जानकारी को follow करके आप documents की translation कर सकते हो। लेकिन आप चाहते हो के आप जो लिखो वो साथ के साथ translate हो जाये, इसके लिए आप ये step follow करें :
- सबसे पहले anuvadini वेबसाइट पर जायें।
- अब आपको Voice सेक्शन में जाना है
- इसके बाद आपको “Translation” सेक्शन पर क्लिक करना है और इस बार “Chutki” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Login कर लें।
- फिर आपको जिस भाषा में Translate करना है उसे चुन लें और फिर जिस भाषा में translate करना है वो चुन लें।
- फिर आपको english में लिखना शुरू करना है और आप देखोगे दूसरी तरफ़ साथ के साथ ही translation हो जाएगी। आप चाहें तो सीधे इंगलिश भाषा के sentence पेस्ट कर सकते हो और सब ट्रांसलेट हो जाएँगे ।
Anuvadini AI से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर
Anuvadini AI का लक्ष्य क्या है?
अनुवादिनी का उद्देश्य भारत और विश्व में भाषा की बाधाओं को दूर करना है, जिससे शिक्षा और जानकारी सभी के लिए सुलभ हो सके, चाहे उनकी मातृभाषा कोई भी हो।
Anuvadini AI में कौन कौन से feature हैं?
Document Translation, Text to Text, Speech to Speech, Video और Image to text translation.
अनुवादिनी एआई के इस्तेमाल के लिए कितने पैसे देने होंगे?
ये एक मुफ़्त AI Tool है जिसका जिसके इस्तेमाल के लिए आपको एक भी रुपया नहीं देना होगा।
Quick Links
Official Website | Click Here |
Document Translation | Click Here |
Realtime Translation | Click Here |