AI Course 2024-25 – कहाँ से करें, Syllabus, Fees, Colleges सब जानें !

by Arti
ai course full information in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब ! आशा है सब बढ़िया होगा । तो क्या आपको की समझ आ चुका है के अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर जगह आने वाला है, और आप AI सीखने की सोच रहे हो? अगर आपने ऐसा सोच लिया है तो मुझे लगता है ये आपका अच्छा decision है। इस आर्टिकल में हम AI Course के बारे बात करने वाले हैं। इस आर्टिकल के अंत तक आप जान जाओगे के आपको AI कोर्स करना चाहिए या नहीं, AI कोर्स ऑनलाइन करना चाहिए या college में जाकर, AI Course का सिलेबस क्या रहता है और कौन से best colleges हैं जहां से आप ये कोर्स कर सकते हो।

AI Course के बारे में

AI या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जितनी तेज़ी से हर सेक्टर में दबदबा बना लिया है ये सच में ऐतिहासिक है। इतनी तेज़ी से बदलाब आने की वजह से काफ़ी लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है। ये भी अनुमान लगाया गया है कि AI की वजह से अभी और भी बहुत सी नौकरियाँ जाने वाली हैं। तो अगर आपको इस बदलती technology में एक कदम आगे रहना है तो आपको AI को पढ़ना होगा, समझना होगा और AI टेक्नोलॉजी पर ऐसी पकड़ रखनी होगी के आप या तो किसी अच्छी कंपनी में अच्छे पैकेज के साथ place हो जाओ या फिर आप ख़ुद का कोई ऐसा business चला सको जिसको AI की मदद से आप बहुत जल्दी scale(बढ़ा) पाओ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स करें या नहीं

अगर आप IT या computer science फील्ड के student हैं या थे , तो मुझे लगता है आपकी AI technology पर पूरी पकड़ होनी चाहिए । जो fresher स्टूडेंट हैं उनको तो jarur उनके Graduation कोर्स में अब AI पढ़ाया जा रहा होगा, लेकिन जो passout students हैं जिन्होंने AI को नहीं पढ़ा है उन्हें मेरे हिसाब से AI को विस्तार से पढ़ने चाहिए और हो सके तो इसके लिए कोर्स ज़रूर करना चाहिए।

आजकल तो सब इतना आसान है के आप घर बैठे ही ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं। आपने देखा भी होगा बहुत से colleges ऑनलाइन AI कोर्स करवा रहे हैं।

इससे पहले की courses के बारे में विस्तार से बात करें, आइए समझें आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स क्यों करना चाहिए या फिर क्यों नहीं करना चाहिए :

क्यों आपको AI कोर्स करना चाहिए
ज्यादा मांग: AI Skills की कई इंडस्ट्रीज़ में बहुत मांग है, जैसे हेल्थकेयर, फाइनेंस, और टेक्नोलॉजी में।
भविष्य के लिए सुरक्षित करियर: AI टेक्नोलॉजी बहुत लंबे समय तक टिकने वाली है , इसे सीखने से आपको बदलते जॉब मार्केट में बने रहने का फायदा होगा।
अच्छा वेतन: AI professional की तनख्वाह औसत से ज्यादा होती है क्योंकि इसमें खास knowledge (या specialization) की ज़रूरत होती है।
विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल: AI का knowledge कई क्षेत्रों में इस्तेमाल हो सकता है, जैसे रोबोटिक्स, डेटा साइंस, automation, आदि।
Innovation: AI से आप नई तकनीकों और इनोवेशन में योगदान दे सकते हैं, जो भविष्य में काम आ सकती हैं।
नेटवर्किंग के मौके: AI कोर्स से आपको इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स से जुड़ने और नेटवर्किंग करने का मौका मिलता है।
स्टार्टअप या बिज़नेस के मौके: AI से आप नए बिज़नेस या स्टार्टअप शुरू करने के तरीके और ऑटोमेशन को समझ सकते हैं।

आशा है यहाँ तक आप समझ चुके हैं कि AI Course करने से आपको क्या क्या फ़ायदे हो सकते हैं। अगर आपके मन में अभी तक भी AI सीखने संबंधित कुछ प्रश्न है तो मेरा यह आर्टिकल ज़रूर पढ़ें

Free vs Paid AI Courses : कौन सा करें

AI course से मेरा मतलब ये नहीं है के आप किसी महँगे college में admission ले लो और लाखों रुपये लगा दो, मतलब ये ज़रूरी नहीं है। आपको ये जान कर ख़ुशी होगी के आप बिना कोई पैसा दिये दुनिया की Top IT Companies के online AI courses कर सकते हैं और certification भी पा सकते हैं। तो आइए समझें Free और Paid AI Courses का क्या चक्कर है!

Free AI Course कहाँ से करें

मुफ़्त में AI कोर्स करना उन लोगों के लिए बहुत ही ज़्यादा फ़ायदेमंद होगा जो इस technology को सीखना तो चाहते हैं पर आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं हैं के लाखों रुपये देखकर किसी college या यूनिवर्सिटी से ये पढ़ाई कर लें।

AI तकनीक के importance देखते हुए दुनिया की best IT कंपनियाँ जैसे Google, IBM, Microsoft इत्यादि मुफ़्त सर्टिफ़िकेशन कोर्स करने का अवसर देती हैं। ये कोर्स अक़्सर ऑनलाइन ही होते हैं और दिन में कुछ घंटे निकालकर AI की पढ़ाई कर सकते हैं और Course ख़त्म होने पर certification भी पा सकते हैं।

Microsoft से करें Free AI Course

AI for beginners12 हफ़्ते के इस कोर्स में 24 lessons हैं।
Machine Learning12 हफ़्ते के इस कोर्स में 26 lessons हैं।
Data Science10 हफ़्ते के इस कोर्स में 20 lessons हैं।

Google करवा रहा है मुफ़्त में ये AI Courses

Machine Learning Crash Course15 Hours, 12 ModulesClick Here
Generative AIApprox . 10 Hours Multiple ModulesClick Here

IBM से करें Free AI Course

AI Foundations: A Collaboration of ISTE and IBM14 HoursClick Here
Artificial Intelligence Fundamentals10 HoursClick Here
Build your Own Chatbots4 HoursClick Here

AI Course Offline करें या Online

ऊपर जो भी courses आपको बताये गये हैं ये सब Online और Free कोर्स हैं । बहुत से लोगों का प्रश्न रहता है कि कोर्स ऑनलाइन करें या ऑफलाइन? तो यह बातें समझें :

Offline Course यानी Campus या Institute में जाकर Classes लगाना । ऐसा course ज़्यादातर paid होता है तो अगर आप paid AI Course में इंटरेस्टेड हैं तो आपको संबंधित इंस्टिट्यूट, college से university से बात करनी होगी।

Offline Course में timing ज़्यादा रहती है जिसकी वजह से आप अगर course करते हैं तो साथ में job करना या padhai करना मुश्किल हो सकता है।

आइए एक बार Online और Offline AI कोर्स के बारे में विस्तार से समझ लें

ऑनलाइन AI कोर्स ऑफलाइन AI कोर्स
➡️ Online Course में आप कभी भी कहीं से भी पढ़ाई कर सकते हैं। ये students जो अभी कोई और पढ़ाई कर रहे हैं और AI में इंटरेस्टेड हैं उनके लिए और Working professionals जो जॉब के साथ साथ AI सीखना चाह रहे हैं उनके लिए बढ़िया है।➡️ अगर आप Offline कोर्स करते हैं तो आपको बढ़िया माहौल मिलेगा जहां पर आपको class में बैठ कर बिना किसी दूसरी disturbance के पढ़ाई करने का मौक़ा मिलेगा
➡️ आपको दुनिया की बेहतरीन universities और platforms के बेहतरीन कोर्स करने का मौक़ा मिलेगा जैसे Coursera, edX, Udemy, and UpGrad or Simplilearn. आप IITs के online course जॉइन कर सकते हैं या फिर Google, Microsoft , IBM इत्यादि के courses कर सकते हैं। ➡️ हालाँकि सभी top institutes या कंपनियाँ offline AI कोर्स करवाती हैं लेकिन इसके लिए आपको अलग से apply करना होगा और apki admission के लिए entrance exam भी पास करना होगा। ये विकल्प उनके लिए बढ़िया है तो इस फील्ड में अपनी Graduation करना चाहते हैं।
➡️ Online courses या तो Free होते हैं या फिर काफ़ी सस्ते। ➡️ फ़ीस की बात करें तो इस तरह के courses के लिए आपको ज़्यादा fees देनी होगी।
➡️ आप अपनी सुविधा और timing के अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं ➡️ इसके लिए आपको पूरा समय देना होगा और campus में present रहना पड़ेगा।
➡️ आपको teacher से या dusre students के साथ ज़्यादा बातचीत या ज़्यादा interaction का मौक़ा नहीं मिलता ➡️ यहाँ पर क्योंकि आप एक क्लासरूम में बैठ कर ये पढ़ाई करोगे आपकी networking अच्छी रहेगी और आप teacher या students के साथ आसानी से बातचीत कर पायेंगे और बातें discuss कर पायेंगे
➡️ ऑनलाइन कोर्स के लिए आप अभी कहाँ पर हैं इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता। मान लीजिए आप Kerala में job कर रहे हैं लेकिन online course के ज़रिए आप IIT Ropar (Chandigarh के pass) की classes ले पायेंगे। ➡️ इसके लिए आपको अपने Institute में हाज़िर रहना होगा।
➡️ ऑनलाइन कोर्स अगर आप घर से करते हैं तो आपके थोड़ी बहुत मुश्किलें आ सकती हैं जैसे आप distract हो सकते हो या फिर पूरा dhyan केंद्रित नहीं कर पा सकते हो। ➡️ इसमें क्योंकि आप एक learning environment में रहोगे आपका focus बेहतर रहेगा।
➡️ online course में आप ही अपने motivator हैं। आपको ख़ुद को मोटीवेट करते रहना होगा और आगे बढ़ना होगा। ➡️ इस केस में क्योंकि आपका teacher और आपके क्लासमेट्स आपके साथ classroom में उपलब्ध रहेंगे औरों को देखकर आपकी motivation ज़्यादा रह सकती है।

मैंने कोशिश की है आप Online और Offline courses के अंतर को आसानी से समझ जाओ ताकि जब भी आपका AI सीखने का मन हो आपको पता हो आप कैसे course करना चाहते हैं।

AI Course कितने समय का होता है ?

देखिए इसका एक जवाब देना सही नहीं रहेगा क्योंकि सभी institute, college या universities का अपना अलग अलग शेड्यूल रहता है। अगर हमें दो भागों में बाँटना हो तो हम इस तरह से समझ सकते हैं :

Short Term AI Course और Long Term AI Course

अब जैसे नाम से ही पता चल रहा है Short term यानी कम अवधि के लिए और long term यानी लंबी अवधि के लिए । normally लोग short term ai courses करते हैं जो ज़्यादा से ज़्यादा एक साल तक होते हैं। long term Ai course एक तरह से आपकी specialization हो जाता है ।आजकल AI में kaafi ग्रेजुएशन कोर्स आ चुके हैं तो लंबे समय के लिए होते हैं।

Short Term AI Courses को समझिए

इस तरह के courses कुछ हफ़्तों से लेकर ज़्यादा से ज़्यादा 1 साल तक हो सकते हैं। आइए आपको examples से समझाती हूँ :

  • IBM का Introduction to Artificial Intelligence (AI) 4 हफ़्ते यानी लगभग 1 महीने का course है।
  • University of Pennsylvania का AI For Business Specialization कोर्स लगभग 6 महीने का कोर्स है।
  • Harward University का CS50’s Introduction to Artificial Intelligence with Python कोर्स सात हफ़्ते यानी लगभग 6 महीने का कोर्स है।

इस तरह के courses को हम Short term AI Course बोलेंगे।

Long Term AI Courses

  • Sharda University का B.Sc. – (CS) Artificial Intelligence and Machine Learning प्रोग्राम 3 साल का graduation प्रोग्राम है।
  • Universal University, AI और Machine Learning में B.Tech करवाती है।

Artificial Intelligence कोर्स का क्या Syllabus क्या होता है?

अब बात करते हैं syllabus की, आइए जानते हैं AI course का सिलेबस क्या रहता है ।

ध्यान रहे ये syllabus exact syllabus नहीं है क्योंकि हर University, College या Institute अपने हिसाब से syllabus तैयार करते हैं लेकिन जो मैं आपके बताने जा रही हूँ ये सभी AI Courses के syllabus का पार्ट अवश्य होगा।

अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या आप AI course कर सकते हैं या नहीं, AI कोर्स करने के लिए क्या क्या आना चाहिए आदि तो मेरा यह आर्टिकल ज़रूर पढ़ें 👉 AI सीखने के लिए क्या क्या Concepts आने चाहिएँ

आइए Syllabus की बात जारी रखें :

ये सब आपके सिलेबस का हिस्सा रहने वाला है :

Topicजानकारी
Introduction to AIAI के basics, history, और real-world applications की जानकारी दी जाएगी।
Mathematics for AIAI algorithms के लिए जरूरी math concepts जैसे linear algebra, probability, और calculus सिखाया जाएगा।
Machine Learning (ML)Data से सीखने के algorithms, जैसे supervised और unsupervised learning, सिखाई जाएंगी।
Natural Language Processing (NLP)Text और speech को समझने के लिए language processing techniques सिखाई जाएंगी।
Computer VisionMachines को images और videos समझने की तकनीक सिखाई जाएगी।
Robotics and AIRobots और autonomous systems में AI का उपयोग कैसे किया जाता है, यह सिखाया जाएगा।
Deep LearningAdvanced neural networks, जैसे CNNs और RNNs, के बारे में पढ़ाया जाएगा।
AI Ethics and BiasAI में ethical issues, जैसे bias और fairness, को समझाया जाएगा।
Big Data and AIबड़े datasets के साथ काम करने और उन्हें AI techniques से analyze करना सिखाया जाएगा।
AI Tools and FrameworksTensorFlow, PyTorch जैसे tools और frameworks के साथ काम करना सिखाया जाएगा।
Optimization TechniquesAI models को optimize करने के methods सिखाए जाएंगे।
AI in Real-World ProjectsIndustry-based AI projects और उनकी practical applications पर काम किया जाएगा।
AI Model DeploymentAI models को real-world applications में deploy करने का तरीका सिखाया जाएगा।
Current Trends in AIAI में latest trends जैसे quantum computing और edge AI के बारे में पढ़ाया जाएगा।

Artificial intelligence कोर्स की Fees कितनी होती है?

देखिए मैंने भी बताया था बहुत से AI courses ऑनलाइन उपलब्ध हैं वो भी बिलकुल फ्री। लेकिन अगर आप कोई paid कोर्स करना चाहते हैं तो fees तीन चीज़ों पर depend करती है –

  1. Course का टाइप (online or Offline),
  2. कौन सा college, institute करवा रहा है ?
  3. कितने समय का कोर्स है ?

ऑनलाइन AI कोर्स की fees Offline AI Courses (Classroom based) से कम रहती है । हालाँकि कोई एक amount बताना मुश्किल है, मैं आपको थोड़ा आईडिया देने की कोशिश करती हूँ

✅ 3 महीने के Online कोर्स का price 5,000 से लेकर 20,000 तक रहता है।

Example – TCS iON aur IIT खड़गपुर द्वारा चलाया जाने वाला ये कोर्स Rs. 6000 का है

✅ 6 महीने के Online AI Course की फ़ीस 25,000 se लेकर 35,000 तक रहती है।

Example – Artificial Intelligence and Deep Learning by IIT Roorkee कोर्स जो 6 महीने का है की fees लगभग 40,000 रुपये है ।

✅ 6 महीने से लेकर 1 saal तक के AI कोर्स की fees 35000 से लेकर 1 लाख तक जा सकती है।

Example – IIT रोपड़ के Minor in AI Course ki फ़ीस लगभग 50,000 रुपये है।

ध्यान रहे basic AI course की फ़ीस कम रहेगी, जैसे जैसे आप AI में Advance courses करोगे unki फ़ीस ज़्यादा रहेगी। Offline AI Courses के लिए आपको संबंधित College, University या Institute से संपर्क करना होगा।

कहाँ से करें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स?

ये प्रश्न बहुत common है। अंत में जब college या institute चुनने की बारी आती है तो confusion रहता ही है के कहाँ से course करना चाहिए। मुझे ऐसा लगता है के आपको कम से कम 5 ऐसे इंस्टीट्यूट्स या colleges की लिस्ट बना लेनी चाहिए जो पूरे इंडिया में माने हुए और respected institutions हैं। फिर आपको देखना चाहिए के क्या वो AI का कोर्स करवाते हैं या नहीं? कोर्स online है या ऑफलाइन ? Fees कितनी है आदि।

अगर जो आपने Institutions चुने दे उनमें से कोई भी इंस्टीटूशन ये course नहीं करवा रहा है तो आपको Top IT Companies को explore करना चाहिए। ऐसा करके आपको एक लिस्ट बना लेनी चाहिए और सब पहलुओं को समझते हुए Final decision लेना चाहिये ।

मेरी रिसर्च के अनुसार आप इनमें से चुन सकते हैं –

Educational InstitutesOthers
IIT Kharagpur IBM
IIT RoparGoogle
IIT MadrasMicrosoft
IIT HyderabadNvidia
IIM CalcuttaAmazon
IIT BombayMinistry of India’s AI for All Programme
Harvard University
Stanford University

 दोस्तों, आशा है के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको AI Courses के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। आगे भी मैं नये नये AI Courses के बारे में आपको बताती रहूँगी। किसी भी प्रश्न या सुझाव के लिए कमेंट ज़रूर करें।

Leave a Comment