इस आर्टिकल में क्या है?
अगर आप भी AI की मदद से High Quality , lengthy videos बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ख़ुशख़बरी है। गूगल ने हाल ही में अपने Text to Video मॉडल को लॉंच किया है जिसका नाम है – Google Veo. जी हाँ दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी के Google Veo 1080p रेजोल्यूशन में एक मिनट से भी बड़ी videos बना सकता है और वो भी बिलकुल realistic दिखने वालीं।
अगर आप भी Veo AI को टेस्ट करना चाहते हैं Videofx पेज पर जा सकते हैं, जहां पर आपको अपने गूगल अकाउंट से Sign in करना है और Waitlist को जॉइन कर लेना है । जैसे ही आपके देश में ये अवेलेबल होगा आपको ईमेल आएगा और आप Google Veo से High Quality, HD वीडियो बना पायेंगे।
Google Veo AI क्या है?
दोस्तों अभी तक आपने AI से फोटो बनाये होंगे, Audio बनाये होंगे लेकिन Google ने AI की दुनिया में एक बहुत बड़ा बदलाव लाकर रख दिया है। गूगल ने Veo नाम से एक Text to Video मॉडल लॉंच कर दिया है तो बहुत ही realistic और High Quality की video केवल कुछ ही सेकंड में तैयार कर सकता है।
अभी तक जो भी Video Models हम लोगों ने देखे हैं उनमें एक सबसे बड़ी दिक़्क़त देखने को जो मिलती है वो है Video Frames में inconsistency, जिसकी वजह से video परफ़ेक्ट नहीं बन पाती थी। Google Veo की High Quality टेक्नोलॉजी की वजह से अब ऐसी दिक़्क़त दोबारा देखने को नहीं मिलेगी। Video ऐसे लगेगी मानो real ही हो।
Google Veo Waitlist कैसे Join करें
अगर आप भी जल्द से जल्द Google Veo AI का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको जितना जल्द हो सकते इसकी waitlist जॉइन कर लेनी चाहिए क्योंकि ye text to video AI tool कभी भी इस्तेमाल करने के लिए open किया जा सकता है। Waitlist जॉइन करने के लिए यह करें :
- सबसे पहले Videofx पेज पर जायें।

- इसके बाद पेज खुल जाने पर आपको “Join Our Waitlist” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने Google अकाउंट से साइन इन कर लेना है।
- ऐसा करने के बाद एक Form खुलेगा जिसको आपको भरना है।
- फॉर्म में आपको अपना नाम, उम्र, और कुछ अन्य जानकारियाँ भरनी हैं और Form सबमिट कर देना है।

- ऐसा करना के बाद आपको confirmation मिल जाएगा ।

Google Veo AI Text to Video Generator
दोस्तों हम जानते हैं आप इस शानदार AI टूल का इस्तेमाल करने के लिए बेसब्र हैं लेकिन जब तक आप Waitlist join नहीं कर लेते और Google की तरफ़ से आपको officially इसका इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं मिल जाती आप इसे use नहीं कर पायेंगे। इसलिए थोड़ा धैर्य ज़रूर रखें।
आइए तब तक देखें की Google Veo कितना powerful है और कैसी कैसी Video बना सकता है :
Quick Links
Veo AI Website | Click Here |
Join the Waitlist | Join Now |
Learn AI Tools | Click Here |