इस आर्टिकल में क्या है?
AI की मदद से Video बनाने वाले काफ़ी टूल्स आजकल चर्चा में हैं लेकिन अगर आप एक complete पैकेज ढूँढ रहे हैं जिसमें आपको AI video generation के साथ साथ AI की मदद से वीडियो एडिटिंग और Voice-over, voice cloning तो Invideo को miss ना करें।
वैसे तो Invideo काफ़ी समय से Video editor के रूप में मौजूद रहा है लेकिन AI के आते ही company ने बिना देरी किए इस tool में नये से नये और बढ़िया AI features डाल दिये और इसे AI Video Editor के साथ साथ AI Video generation टूल के रूप में तैयार कर दिया है। अगर आप एक वीडियो एडिटर हैं तो ये आपके लिये किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आप youtube पर videos बनाते हैं तो Invideo AI का इस्तेमाल करके केवल अपनी imagination का इस्तेमाल करके High Quality Video, शानदार ऑडियो के साथ साथ बढ़िया effects के साथ कुछ ही मिनटों में डाउनलोड कर सकते हो।
इस आर्टिकल में आपको विस्तार से समझायेंगे की Invideo AI का कैसे इस्तेमाल करें। साथ ही साथ जानेंगे के क्या ये AI tool सच में बहुत बढ़िया है या फिर इसमें कुछ कमियाँ भी हैं। तो आइए Invideo AI से जुड़े इस आर्टिकल की शुरुआत करें।
Invideo AI क्या है , कैसे काम करता है?
2017 se Invideo, ऑनलाइन वीडियो editor के रूप में उपलब्ध रहा है। समय के साथ इसमें नये नये features डाले गये और इसकी पॉपुलैरिटी काफ़ी बढ़ गई। लेकिन AI के आते ही company ने तमाम AI के features डाल कर इसे और powerful बना दिया है और अब इसे Invideo AI के नाम से जाना जा रहा है।
Invideo AI के काम करने का तरीक़ा कुछ ऐसा है :
ये टूल इतना Powerful है के आप सिर्फ़ एक prompt (Command) देकर High Quality, स्टूडियो लेवल की video तैयार कर सकते हो। आपको video generation, बैकग्राउंड म्यूजिक, Audio, Video Editing किसी भी चीज़ की फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं। इसके advanced features की बात करें तो aap अपनी आवाज़ को clone कर सकते हैं। जी हाँ, आपको एक बार अपनी आवाज़ को record करके ऑडियो सैंपल देना है और फिर Ai की मदद से Invideo AI आपकी आवाज़ का क्लोन तैयार कर देगा। इस cloned voice का इस्तेमाल आप अपनी वीडियो में कर पायेंगे, आप बिना कुछ बोले video में अपनी आवाज़ दे पाओगे। है ना बेहतरीन !
अभी तक तो मैंने आपको सिर्फ़ एक Overview दिया है। आगे एक एक feature के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
Invideo AI के बेहतरीन Features
100% Automatic Video Generation : Invideo Ai की सबसे बड़ी ख़ासियत है केवल Text Input लेकर ही पूरी की पूरी वीडियो तैयार कर देता है। आपको विस्तार से समझाना कैसे वीडियो चाहते हैं और Publish करने के लिए ready वीडियो आपको मिल जाएगी।
Voice Cloning : दूसरा बेहतरीन फीचर है Voice Cloning। आप अपनी आवाज़ का क्लोन बनाकर किसी भी वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक बार अपनी voice का सैंपल देना है। उसके बाद जब भी अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करना हो उसे सेलेक्ट कर लें और जो भी ऑडियो बनेगा वो आपकी अवाज में ही होगा।
Translate Video to Any language : अब मान लो आपने वीडियो इंगलिश ऑडियो के साथ तैयार किया है लेकिन आप उसी वीडियो का Hindi वर्जन भी चाहते हो तो आप Translation का इस्तेमाल करके ये आसानी से कर सकते हो
Video Subtitles : आजकल सभी कंटेंट creators Video में subtitle लगाते हैं क्योंकि ये viewers को engage रखते हैं। अगर आप भी invideo के द्वारा बनाई गई वीडियो में Subtitle चाहते हो Command बॉक्स में लिख दें ।
Video Editing : Video banana तो Invideo Ai का एक पहलू है आप इससे Video Editing बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। आपको कोई ज़्यादा टेक्निकल नहीं होना है सिर्फ़ Command Box में लिखना है क्या क्या बदलाब चाहिएँ।
6000+ Templates – Invideo AI का प्लान लेने वाले user invideo द्वारा तैयार किए गए 6000 से भी ज़्यादा templates का इस्तेमाल करके Video जनरेशन प्रक्रिया को और आसान बना सकते हैं।
Invideo की शुरुआत के ऑनलाइन वीडियो एडिटर software के रूप में 2017 से हुई थी। समय के साथ company ने नये नये features लाकर इसको और बढ़िया बनाया और लोगों का इसमें इंटरेस्ट बनाया। लेकिन Invideo में सबसे बड़े बदलाब AI को Integrate करने के बाद आये।AI का बढ़िया इस्तेमाल करके Invideo AI नाम से अब इसे promote किया जा रहा है और लोगों को इसके न्यू features बहुत पसंद आ रहे हैं।
जानें क्या है बढ़िया (Pros) और क्या हैं कमियाँ (Cons)
दोस्तों मेरा मक़सद इस सॉफ्टवेर को प्रमोट करना नहीं है, मेरी कोशिश है के आपको Invideo AI के बारे में हर बात बताई जाए। अगर मुझे अभी तक इसमें कुछ अच्छा लगा है तो वो भी आपको बताऊँगी और कुछ कमियाँ लगी हैं तो उनके बारे में भी बाद की जाएगी। आइए शुरू करें :
Pros (अच्छी बातें)
✅ पहला AI बेस्ड Video generator और Video एडिटर (2 in 1)
✅ बेहतरीन फ़ीचर्स : एक क्लिक में video generation, voice क्लोनिंग आदि बढ़िया फ़ीचर्स
✅ बढ़िया Customer Support : Live Chat, Email Support से आप customer care के साथ आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं। साथ ही साथ Knowledge Base का इस्तेमाल करके आप हर प्रश्न का उत्तर आसानी से पा सकते हैं।
✅ User Friendly Interface : आपने ऊपर दिये गये screenshots में भी देखा होगा interface बहुत ही सिंपल है। कोई भी अगर इसका istemaal करता है तो उसको इसे समझने में ज़्यादा समय नहीं लगने वाला।
Cons(कमियाँ)
🧐 अगर आप इस सॉफ्टवेर का Free प्लान लेते हैं तो ध्यान रहे उसमें आपको बहुत ही limited features मिलेंगे और अंत में जो आपको video मिलेगी वो भी watermarked होगी यानी उसमें कंपनी का नाम होगा।
🧐 इसके paid plans हर किसी के लिये affordable नहीं हैं। सबसे छोटा plan $20 से शुरू होता है। लेकिन अगर आप youtube या अन्य platforms पे videos istemaal करेंगे तो aasani से इससे jyada ही कमाई कर पायेंगे।
Invideo Ai से ऐसे बनाएँ Text to Video
➡️ वेबसाइट पर Sign up कर लेने के बाद आप Login करोगे तो आपको Dashboard पर Topic डालने के लिए कहा जाएगा। इसे आप Video generation के लिए Prompt समझ लीजिए। जितना बढ़िया तरीक़े से हो सके आप Prompt में सारी जानकारी डाल दीजिए। आपको वीडियो में कैसा बैकग्राउंड म्यूजिक चाहिए, कैसी Voice चाहिए, scene कैसा होना चाहिए, ये सब बताना होगा। अगर आप video में subtitles चाहते हैं तो वो भी अपनी description (प्रोम्प्ट) में बता दें ।
➡️ ऐसा करने के बाद “Generate a Video” पर क्लिक करें।
➡️ जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करोगे आपको अगले पेज पर कुछ और options सेलेक्ट करने होंगे जैसे Audience, Look and Feel, Platform इत्यादि। Audience सैक्शन में आपको चुनना होगा कि आपकी target audience कौन सी है, Look and Feel में Video की केटेगरी कैसी रहेगी ये बता सकते हैं उसके बाद Platform में आपको बताना है आप कौन से platform के लिए Video चाह रहे हैं – Youtube, Instagram आदि।
➡️ इसके बाद “Continue” बटन पर क्लिक करें।
➡️ इसके बाद Invideo AI आपकी वीडियो तैयार करना शुरू कर देगा, 2 se 3 मिनटों में आपकी वीडियो बन कर तैयार हो जाएगी।
➡️ वीडियो जैसे ही तैयार होगी आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा। अब इसे डाउनलोड करने से पहले अगर आप कुछ Changes करना चाहते हैं तो बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।
➡️ वीडियो के नीचे Edit करने के लिए Command देने का ऑप्शन दिखाई देगा।
➡️ अगर आपको आवाज में कुछ बदलाब करना है, किसी scene में changes करने हैं या कुछ भी और, बस Command लिख दें और वैसा ही हो जाएगा।
➡️ अंत में अगर सब changes के बाद आपको वीडियो ok लगे तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Video download करने के बाद आप उसे Youtube, Instagram आदि platforms पर अपलोड करके अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हो।
क्या हैं Invideo AI के Monthly/Yearly Plans
जैसे के हमने पहले बात की इसमें कुछ limitations के साथ Free plan भी उपलब्ध है। इसके अलावा दूसरे paid plans भी हैं जिनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं :
जैसा के आप upar देख पा रहे हैं, Free Plan के अलावा 2 और प्लान्स हैं जिनके नाम हैं Plus or Max
Plan का नाम | Cost | AI Generation | iStock Credits | Storage | Exports | Voice Clones | Video Resolution |
---|---|---|---|---|---|---|---|
Free | $0/mo* | 10 mins/wk | Not included | 10 GB | 4/wk (InVideo branding) | Included | Full HD |
Plus | $20/mo* (Billed $240 yearly) | 50 mins/mo | 80 stocks/mo | 100 GB | Unlimited | 2 | Full HD |
Max | $48/mo* (Billed $576 yearly) | 200 mins/mo | 320 stocks/mo | 400 GB | Unlimited | 5 | Full HD |
आशा है Invideo Ai के monthly और yearly प्लान्स की जानकारी अब clear हो गई होगी।
आइए अब Invideo AI से जुड़े कुछ प्रश्न लेते हैं जो अक्सर पूछे जाते हैं
प्रश्न और उत्तर – Invideo AI से जुड़े सवालों के जबाब
Invideo AI में ऐसा क्या alag है जो दूसरे मिलते जुलते softwares में नहीं मिलता?
Invideo AI की सबसे अलग बात है इसका एक Text to Video जनरेटर की तरह काम करना और साथ ही साथ एक वीडियो एडिटर टूल की तरह भी। एक ही डैशबोर्ड पर आप दोनों काम आसानी से कर सकते हो।
इस web based टूल में और क्या क्या फ़ीचर्स हैं?
जैसा के ऊपर बताया ये एक सिंपल text prompt से Video तैयार कर देता है। इसमें कई advanced फ़ीचर्स जैसे Voice क्लोनिंग, Command based editing आदि ज़बरदस्त फ़ीचर्स मौजूद हैं।
क्या Invideo AI फ्री है ?
देखिए, ये फ्री तो नहीं है पर आप iske फ्री प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको सभी फ़ीचर्स नहीं मिलेंगे लेकिन आपका काम चल जाएगा। इसके फ्री प्लान में आप हफ़्ते में 10 minutes तक की वीडियो generate कर सकते हैं। आपको free plan में Voice cloning का फीचर नहीं मिलेगा और केवल 10gb तक का स्टोरेज मिल पाएगा।
Website पर जायें | क्लिक करें |
अभी बनायें पहली Free Video | शुरू करें |
आशा है आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है या सुझाव है तो नीचे comments में ज़रूर लिखें।