AI कैसे सीखें – Coding ज़रूरी है या नहीं ? शुरुआत कैसे करें

by Arti
how to learn ai explained in hindi

नमस्कार दोस्तों ! आशा है आप सब कुशल मंगल हैं। अभी तक आपने बहुत से AI Tools का इस्तेमाल किया होगा और सोचते होंगे ये tool कैसे बनाया गया होगा, क्या मैं भी AI सीख कर कुछ ऐसा कर सकता (सकती) हूँ ? तो दोस्तों आज का आर्टिकल बहुत ही interesting और informative होने वाला है क्योंकि आज बात करेंगे AI kaise सीखें । आपको विस्तार से बताऊँगी की AI सीखने के लिए क्या किसी ख़ास qualification की ज़रूरत है या नहीं। क्या AI के लिए coding आना ज़रूरी है और ऐसे ही बहुत सारे सवालों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं।

AI सीखने का आपके लिये क्या मतलब है ?

देखिए दोस्तों, इससे पहले के हम सब ज़रूरी पहलुओं पर बात करें पहले आप अपने आप से एक प्रश्न पूछिए

Ai सीखने से आपका क्या मतलब है ? क्या आप AI tools को कैसे इस्तेमाल करना है ये सीखना चाहता हैं या फिर AI actual में कैसे काम करता है, Ai से Software या App कैसे बनती है, ये सीखना chahte हो ?

यह इसलिए ज़रूरी है क्योंकि इस बात की Clarity होना बहुत ही ज़रूरी है । अगर हमें शुरू से ही पता होगा तो हम फिर उसी दिशा में कदम बढ़ायेंगे और अपनी ज़रूरत के हिसाब से AI को best तरीक़े से सीख सकेंगे।

अगर आप केवल AI tools का इस्तेमाल अच्छे से करना सीखना चाहते हैं तो वो एक अलग Topic है। उसके लिए आपको AI के core कॉनसेप्ट्स जैसे Machine Learning, LLM आदि के बारे में ज़्यादा पढ़ने और समझने की ज़रूरत नहीं है।

अगर आपका मक़सद ये जानना है AI तकनीक कैसे काम करती है, मतलब आप Core Concepts समझना चाहते हैं ताकि उस Knowledge का इस्तेमाल करके कुछ नया बना सकें तो ये आर्टिकल आपके लिये है, क्योंकि हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं।

AI कौन सीख सकता है?

Image Depicting a person learning artificial Intelligence

ये प्रश्न काफ़ी बार सुनने में आता है कि क्या मैं AI सीख सकता हूँ? मैंने तो BA करी है या फिर मैंने Law की पढ़ाई की है (या और कुछ भी) तो क्या मैं भी AI सीख सकता(सकती) हूँ ?

सबसे पहले तो ये एक बहुत ही बढ़िया प्रश्न है। जब भी हम कोई नयी technology को सीखते हैं तो आपका education background, आपकी qualification बहुत मायने रखती है। मतलब अगर मैंने medical की पढ़ाई की है और Mujhe वकील बनना है तो ये उतना भी आसान नहीं (नामुमकिन तो बिलकुल नहीं) है। वैसे ही अगर आप AI सीखना चाहते हो तो अगर आप IT (या CSE) लाइन से हैं तो आपके लिए ये काफ़ी आसान हो जाएगा।

तो क्या इसका मतलब किसी और field का व्यक्ति ये नहीं सीख सकता?

नहीं, ऐसा बिलकुल भी नहीं है । आप सीख सकते हो और Technical field वालों से भी बढ़िया काम कर सकते हो। ज़रूरत है केवल समय की और आपके अंदर AI सीखने की भूख होने की। अगर आप में ये है तो आप आसानी से सीख जाएँगे।

AI सीखने का मन बना लिया है? आइए जानें शुरुआत कैसे करें

शुरुआत करने के लिए किसी भी और चीज़ से ज़रूरी है आपका mindset या आपकी इच्छाशक्ति। आपको बस ठान लेना है के मुझे ये करना ही है चाहे जो हो जाए। अब कुछ और ज़रूरी चीज़ें समझिए :

  • दिन में कम से कम 2 से 3 घंटे का समय आप AI सीखने के लिए निकालिए ।
  • आपके पास कम से कम एक Smartphone ज़रूर होना चाहिए। अगर आपके Laptop या Desktop है तो ये और बढ़िया रहेगा।
  • आपको AI Technology से जुड़े रहने के लिए AI जगत की हर नई ख़बर से जुड़े रहना होगा ताकि आपको पता चल सके AI World में आख़िर हो क्या रहा है।

AI सीखने के लिए क्या क्या Concepts आने chahiye

आपको मैंने पहले बताया था कि AI सीखने के लिए Coding ज़्यादा ज़रूरी नहीं है (क्योंकि AI का इस्तेमाल करके आप code बना लोगे), लेकिन अब बात करते हैं Ai सीखने के लिए क्या क्या Core Concepts (विषय या topics) ऐसे हैं जो अगर आप जानते हैं तो AI सीखने में आसानी होगी

Basic Mathematics : सबसे पहले तो आपका Maths (गणित) अच्छा होना चाहिए। AI systems काफ़ी पेचीदा होते हैं तो Maths का AI में बहुत बड़ा role होता है। कुछ टॉपिक्स जैसे Linear Algebra (Matix, Vectors) , Calculus, Probability & Statistics बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी हैं।

Algorithms & Data Structures : देखिए Code तो आप Chatgpt से तैयार कर लोगे लेकिन ये करने के लिए भी कुछ चीज़ों का आना बहुत ज़रूरी है जैसे Algorithms और Data Structures।

Computer Science के Basic Topics: आपको Computer Science में इस्तेमाल होने वाले basic topics जैसे Database, Computer Architecture इत्यादि का पता होना चाहिए।

Analytical Skills का होना भी बहुत ज़रूरी है क्योंकि AI टेक्नोलॉजी mein Data की समझ aur information के आधार पर solution ढूँढना बहुत ज़रूरी होता है।

ये सब तो बिलकुल बेसिक topics हैं जिनके बारे में आपको अगर पता है तभी AI सीखना शुरू कीजिए। अगर आपने ये topics नहीं पढ़ें या काफ़ी टाइम पहले पढ़ें हैं तो आपके इन्हें ज़रूर पढ़ लेना चाहिए।

अगर आप इस बारे में और जानना चाहते हैं तो ये Reddit Thread ज़रूर देखें

क्या AI सीखने के लिए Coding आना ज़रूरी है?

AI technology में Coding का बहुत योगदान है। कोई भी बड़े से बड़ी या छोटी AI application के तैयार होने में coding का बहुत बड़ा हाथ होता है। लेकिन अगर मैं आपको बोलूँ के अगर आपको coding का knowledge नहीं है तो भी आप AI बड़ी ही आसानी से सीख सकते हैं। जी हाँ, बिना coding के !

अब आप समझ लीजिए के बिना coding के कैसे होगा ?

Coding आप सारी की सारी Chatgpt या दूसरे किसी AI tool से तैयार करवा सकते हो, आपको केवल दिमाग़ में clarity होनी चाहिए के AI से क्या काम करवाना है और step by step प्रोसेस क्या रहेगी।

क्या आपको AI Course करना चाहिए ?

बहुत से लोग पूछते हैं क्या AI Course करना चाहिए या नहीं? आइए अब इस बारे में बात करें :

देखिए अगर आप AI फील्ड में पूरी तरह से उतरना चाहते हैं तो आपको AI technology को एक से समझना होगा। Basic concepts तो आप आसानी से ख़ुद ही समझ सकते हैं लेकिन जब प्रैक्टिकली काम करने की बारी आएगी तब आपको बहुत ही कम resources जैसे youtube video आदि मिलेंगे। इसीलिए अगर financially कोई दिक़्क़त नहीं है तो मैं आपको suggest करूँगी कि आप AI का Course कर लें। आजकल IITs और कई बड़ी बड़ी कंपनियाँ भी ये कोर्स करवा रही हैं । कोर्स करने से आपको दो फ़ायदे होंगे, एक तो आपको practical knowledge मिलेगा और दूसरा अगर आप AI field में जॉब करना चाहते हैं तो आपको course या certification की वजह से औरों से ज़्यादा preference मिलने के chances रहते हैं।

ध्यान रहे बड़ी बड़ी कंपनियाँ जैसे Google, Microsoft, Amazon आदि free में AI Certification Course करती हैं, इसलिए ज़रूरी नहीं के केवल Paid Courses ही करने हैं।

कुछ ऐसा रहता है AI Course का Syllabus

वैसे तो हर Institute अपने हिसाब से कोर्स तैयार करता है लेकिन बात करेंगे ऐसे Concepts की जो आपको हर AI Course में देखने को मिलेंगे :

Data Fundamentals – डेटा fundamentals में आपको Data के इस्तेमाल के बारे में बताया जाएगा। AI टेक्नोलॉजी Data पर बहुत निर्भर करती है इसलिए इसको समझना बहुत ज़रूरी है। आपको जानना होगा Data को कैसे तैयार किया जाता है, Data Cleaning एक महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट है जिसमें आप जानोगे कैसे आप आप डेटा में कई तरह ख़ामियों को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा Normalization & Scaling, Overfitting and Underfitting टॉपिक्स भी महत्वपूर्ण हैं।

Core Machine Learning Concepts – मशीन लर्निंग AI का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है। अगर आप AI सीखना चाहते हो तो आपको Common Algorithms जैसे Linear Regression, Decision trees इत्यादि पढ़ने होने। इसके अलावा Evaluation Metrics, Feature Engineering जैसे कुछ topics cover करने होंगे ।

Neural Networks and Deep Learning – अगर आप AI में रुचि रखते हैं तो आपने Neural Networks और Deep Learning के बारे में ज़रूर सुना होगा। Kisi भी AI Course में ये concepts ज़रूर शामिल होते हैं ।

Specialized AI Techniques – आपको पहले से ही मौजूद pre-trained models की मदद से किसी भी काम को आसानी से करने के बारे में बताया जाएगा। इसी टॉपिक में आपको NLP (Natural Language Processing) का कॉन्सेप्ट समझाया जाएगा। इसमें कुछ important concepts रहेंगे जैसे tokenization, sentimental analysis, language models आदि।

AI Tools and Frameworks – Python की मदद से AI model ट्रेनिंग और अन्य कामों के लिए pehle से ही मौजूद Libraries का इस्तेमाल होता है। किसी भी AI course में आपको Tensorflow, Pytorch, Scikit-Learn, Keras के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा आप कैसे Cloud (Online space) में कैसे Models का इस्तेमाल कर सकते हो इसके बारे में बताया जाएगा। आपको Google AI, Azure, AWS ML के बारे में पढ़ाया जाएगा।

इसके अलावा हर Course के अनुसार kuch और Concepts भी आपको सिखाये जाएँगे।

अगर आप AI field में bilkul नये हैं तो ऊपर बताये हुए Topics आपको शायद बिलकुल भी पता ना हूँ, तो मेरा आपसे आग्रह है के ये सोच के ना चलें कि ये तो बहुत मुश्किल लग रहा है या फिर क्या मैं यह कर भी पाऊँगा या नहीं, आपको अपनी क़ाबिलियत पर भरोसा रखना है और नयी नयी चीजें सीखते जाना है।

अगर आपको AI Course के बारे में और विस्तार से जानकारी चाहिए तो मेरा AI Courses वाला आर्टिकल ज़रूर पढ़ें।

आशा है आपको इस article के माध्यम से कुछ Idea तो ज़रूर लग गया होगा कि AI kaise सीखें। आगे भी मेरी कोशिश रहेगी कि आपको और नई से नई जानकारी देती रहूँ ताकि आप इस बदलते दौर में पीछे ना रह जाओ।

Leave a Comment