इस आर्टिकल में क्या है?
दोस्तों अब तो ऐसा लगता है जैसे हर क्षेत्र में AI का दबदबा हो गया है । मतलब कोई भी वेबसाइट देखो, कोई भी Reel या Video देखो ऐसा लगता है मानो सब AI की ही बात कर रहे हैं । ये सच है के AI हमारा काम बहुत आसान कर रहा है लेकिन ज़रूरी नहीं के हर जगह AI की ही ज़रूरत हो। सभी companies जैसे Meta, Google, Microsoft इत्यादि जल्द से जल्द AI से जुड़ी सुविधाएँ लोगों को देना चाहते हैं ताकि लोग उनके platform का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करें। अब आप Meta company के Whatsapp की ही बात कर लीजिए, ताज़ा अपडेट में अब आपको Whatsapp में Meta AI का icon दिख जाएगा जिसके इस्तेमाल से आप सीधे whatsapp से ही Meta AI के बातचीत कर सकते हैं और बहुत से काम आसानी से कर सकते हैं।
बहुत से लोग इस फीचर को पसंद कर रहे हैं वहीं बहुत से इसे नापसंद भी कर रहे हैं। जो लोग Whatsapp में AI का istemaal नहीं करना चाहते उनके लिए ये सुविधा किसी काम की नहीं है। ऐसे लोग जानना चाहते हैं कि Whatsapp से Meta AI को कैसे हटाया जा सकता है, और यही इस आर्टिकल में चर्चा का विषय है। इस आर्टिकल के अंत तक आप जान चुके होंगे कि Whatsapp से मेटा AI के icon को बिना परेशानी के कैसी हटा सकते हैं और Whatsapp में Chat का आनंद normal तरीक़े से ले सकते हैं।
Whatsapp से Meta AI को Remove करना चाहिए या नहीं ?
देखिए दोस्तों, हर किसी की अपनी अपनी चॉइस होती है एक अपना कम्फर्ट लेवल होता है। अगर मैं अपनी बात करूँ तो मुझे Whatsapp में Meta AI के होने ना होने से ज़्यादा फ़र्क़ नहीं पड़ता क्योंकि मुझे जब ज़रूरत होगी, तभी मैं इसका इस्तेमाल करूँगी, नहीं तो normal तरीक़े से whatsapp चलाती रहूँगी।
लेकिन अगर आपको Whatsapp में Meta AI के icon आने से उसका लुक अच्छा नहीं लग रहा है या फिर आपको ये फीचर ही पसंद नहीं है तो इसे हटाने का भी एक तरीक़ा है। लेकिन ध्यान रहे Whatsapp ने अपनी ऐप में कोई डायरेक्ट ON या OFF सेटिंग नहीं दी है जिसका इस्तेमाल करके आप एक क्लिक में ही इस feature को बंद या चालू कर सकते हो।
Whatsapp में Nahi है Meta AI को Band करने का ऑप्शन !
अब जो लोग इस आर्टिकल को केवल इस लिये पढ़ रहे हैं कि उन्हें Meta AI ऑप्शन बंद करना है वो निराश ना हो । ये सच है के Whatsapp ने Direct तरीक़ा नहीं दिया है Meta AI On/Off करने का, लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है के हम पुराने जैसे Whatsapp की लुक दोबारा नहीं पा सकते जिसमें Meta AI ऑप्शन ना हो। आपको विस्तार से बताऊँगी आप ये कैसे कर सकते हैं।
पहले ये समझते हैं Whatsapp ने क्यों नहीं दिया users को Meta AI बंद करने के ऑप्शन। देखिए दोस्तों मेरी समझ में ये बात आती है के सभी कंपनियाँ बेहतर से बेहतर AI system तैयार करना चाहती हैं क्योंकि वो समझ चुके हैं कि यही future है। अब एक बेहतरीन AI tool बनाना इतना भी आसान नहीं है, जितना ज़्यादा Data या training किसी AI Model को दी जायेगी वो उतना ही बढ़िया होता जायेगा । अब Google की बात करें तो Google Gemini और कई अन्य AI Tools , ये company ला चुकी है। अब गूगल के पास आपको क्या लगता है Data की कमी है? बिलकुल नहीं, दिन में अरबों लोग गूगल के प्रोडक्ट उसे करते हैं, Google Chrome से लेकर Google Search Engine तक। इस लिये Google के लिए AI Model Training करना काफ़ी आसान है।
अब बात करते हैं Meta यानी फ़ेसबुक कंपनी की। इसमें कोई शक नहीं हैं के Facebook, इंस्टाग्राम के माध्यम से Meta भी काफ़ी जानकारी जुटा पाती है। लेकिन अगर Meta को Google से मुक़ाबला करना है तो अपने AI tools को aur बेहतर बनाना होगा। अब इसके लिए Whatsapp का इस्तेमाल करना Meta कंपनी के लिए बहुत लाभदायक है क्योंकि करोड़ों, अरबों लोग ह्वाट्सऐप चलाते हैं। अब अगर इनमें से कुछ परसेंट लोग भी मेटा AI का इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी के लिए अच्छी बात होगी। इसीलिए मुझे लगता है Meta AI को whatsapp में integrate किया गया है और इसे हटाने का कोई ऑप्शन भी नहीं है।
तो फिर कैसे हटाएँ Whatsapp से Meta AI?
अब जानेंगे कि Whatsapp द्वारा officially Meta AI के ऑप्शन को बंद करने का प्रावधान नहीं होने के बावजूद आप कैसे अपने फ़ोन या टेबलेट में Whatsapp में Meta AI को कैसे Disable कर सकते हैं।
इसका सीधा सीधा तरीक़ा है Whatsapp के ऐसे version का इस्तेमाल करना जिसमें Meta AI का ऑप्शन नहीं था। यानी हमें Whatsapp App का पुराना Version चाहिए होगा ।
अब सीधे ही whatsapp को delete करना समझदारी नहीं होगी। हम सब जानते हैं whatsapp में हमारी काफ़ी Chats होती हैं, यहाँ तक को कई बार हम अपने number पर कुछ ज़रूरी चीजें भेज देते हैं ताकि बाद में इस्तेमाल कर सकें। अगर आप ऐसे की जल्दबाज़ी में Whatsapp डिलीट कर दोगे तो आपका सारा डेटा डिलीट हो जाएगा जो आप बिलकुल भी नहीं चाहेंगे।
पहले ले लें Whatsapp का Backup
इससे पहले की हम जानें कैसे Whatsapp के पुराने version का इस्तेमाल करके Meta AI से छुटकारा पाना है आइए जानें Whatsapp डेटा का backup कैसे लें।
- सबसे पहले फ़ोन में Whatsapp खोलें।
- उसके बाद दाईं तरफ़ 3 dots पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको “Settings” पर टैप करना है।
- ऐसा करने के बाद आप “Chats” पर टैप करें।
- अब थोड़ा स्क्रॉल डाउन करके “Chat backup” पर टैप करें।
- इसके बाद आपको “Back up ” ऑप्शन पर टैप करना है।
- ऐसा करते ही आप देखेंगे Backup की प्रक्रिया शुरू जाएगी।
- चंद ही सेकंड्स में backup पूरा भी हो जाएगा
ऐसे करें Whatsapp का पुराना Version Download
अगर आपने यहाँ तक आर्टिकल पढ़ लिया है तो मैं ये मान के चलूँगी के आपने backup ले लिया है और आपका सारा पुराना whatsapp का डेटा अब सुरक्षित स्थान पर है।
आइए अब समझें phone में Whatsapp version कैसे चेंज करें।
देखिए, वैसे तो whatsapp ने Meta AI को app के अंदर लाने का काम काफ़ी पहले (2023) से शुरू कर दिया था लेकिन Officially Whatsapp ने Meta AI अप्रैल 2024 के beta version 2.24.14.20 से app में शामिल किया था। इसका सीधा सीधा मतलब ये है के अगर आपको बिना इस फीचर वाला whatsapp चलाना है तो आपको beta version 2.24.14.20 से पहले वाले किसी Whatsapp Version को इनस्टॉल करना होगा।
- तो सबसे पहले अपने फ़ोन से Latest Whatsapp को डिलीट कर दें।
- अब आपको इस वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपको ऐसे version को ढूँढना है जो April 2024 से पुराना हो।
- फिर आपको उसे डाउनलोड कर लेना है।
- आप देखेंगे के एक apk file download हो जाएगी।
- अब अगर आप ने इस फाइल को कंप्यूटर पर डाउनलोड किया है तो अपने android फ़ोन में ट्रांसफ़र कर लें।
- फिर दो बार टैप करके इसे इनस्टॉल कर लें।
- app इनस्टॉल होने के बाद जब आप app को पहली बार open करोगे तो आपसे pucha जाएगा के आप Chat Restore करना चाहते हैं या नहीं।
- आपको हाँ सेलेक्ट करके restore कर लेना है।
- अब आपने व्हाट्सएप के पुराने version को अपने फ़ोन में daal लिया है और आप बिना Meta AI के आसानी से Whatsapp चला सकते हो।
Whatsapp के chats, कॉल हिस्ट्री का backup कैसे लेना है और restore कैसे करना है इस वीडियो में समझें 👇
यह भी पढ़ें :
Meta AI को Whatsapp से हटाना : प्रश्न और उत्तर
क्या Whatsapp से Meta AI को हटाना सही रहेगा?
देखिए अंत में ये आपको चॉइस है। अगर आप ये करना चाहते हैं तो ध्यान रहे ह्वाट्सऐप officially ऐसा करने नहीं देता तो आपको बताये गये अलग तरीक़े से यह करना होगा।
मुझे फ़ोन में Whatsapp के अंदर Meta AI हटाने का विकल्प नहीं दिख रहा
ऐसा इसलिए के Whatsapp में ऐसा कोई ऑप्शन ही नहीं है ।
बिना Meta AI के whatsapp चलाने के लिए क्या करना होगा ?
बताये गये स्टेप्स फॉलो करके आप Whatsapp के पुराने version का इस्तेमाल कर सकते हो।
क्या Whatsapp के पुराने Version की ऐप को Download करना safe है ?
देखिए हालाँकि ये प्रक्रिया सेफ है लेकिन हम किसी third party वेबसाइट द्वारा दिये जाने वाले लिंक या app की Safety या Security के बारे में सटीकता से अनुमान नहीं लगा सकते हैं।
आशा है आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। किसी प्रश्न या सुझाव के लिए नीचे कमेंट ज़रूर करें।
आपके लिये काम के links
Whatsapp द्वारा Meta AI की जानकारी | यहाँ से पढ़ें |
Whatsapp के पुराने Versions | यहाँ से लें |