बिना Internet और Free में AI से Unlimited Photo ऐसे बनाएँ !

by Arti

हेलो दोस्तों, कैसे हो आप सब ! तो क्या आप भी AI से Photo बनाते हैं लेकिन कुछ समय के बाद website आपको और फोटो नहीं Generate करने देती या फिर आप कोई महँगा प्लान लेने किए बोला जाता है ? देखिए, जो भी वेबसाइट्स अभी तक AI से Images बनाने की सर्विस दे रही हैं उनमें से लगभग कोई भी 100% फ्री नहीं है और Unlimited इस्तेमाल तो आप कर ही नहीं पायेंगे। क्योंकि हर वेबसाइट जो ये क्लेम करती की आप वहाँ पर मुफ़्त में AI से Photo generate कर सकते हैं, कुछ समय बाद आपको Plan Upgrade करने को कहती है या फिर कुछ समय बाद AI image generation करने को कहती है।

लेकिन क्या हो अगर आप बिना internet के, बिना किसी AI tool की subscription के, Free में Unlimited AI से Photos बना सको ? अब ये मत सोचना कि ये मुमकिन नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में ये कैसे करना है आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा। और हाँ अगर आप ज़्यादा technical knowledge नहीं भी रखते हैं तो घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि अगर आप Computer या Laptop चला लेते हैं तो आप ये आसानी से कर लेंगे।

अब आप सोच रहे होंगे जहां अलग अलग websites ये काम करने के अच्छे ख़ासे पैसे लेती हैं वहीं आप मुफ़्त में ये सब कैसे कर सकते हो ? तो आइए आर्टिकल की शुरुआत करें और विस्तार से जानें की कैसे Free में Unlimited Ai Image Generation कर सकते हैं।

बिना Internet के AI se Photo कैसे बनाएँ

Requirements ( ज़रूरी setup)

  1. Windows या Mac Desktop या Laptop
  2. कम से कम 4 GB RAM
  3. Graphics Card
  4. 50 GB Free Space

Process Overview (कैसे होगा?)

इससे पहले की आपको विस्तार से समझाऊँ क्या करना है ये जानना ज़रूरी है कि प्रक्रिया है क्या और आख़िर हम करने क्या जा रहे हैं?

देखिए हम Softwares का इस्तेमाल करके, Free Image Generation LLM को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करेंगे और अपने Computer की Power के अनुसार कुछ ही सेकंड्स या मिनटों में AI से Image बना पायेंगे। Process लगभग वैसी ही रहेगी जैसी किसी AI Image Generator वेबसाइट में होती है। आपको Prompt देना होगा और Submit पर क्लिक करते ही कुछ समय बाद AI से बनी Photo तैयार हो जाएगी।

आशा है यहाँ तक आपको समझ आ गया होगा।

आइए अब main काम शुरू करते हैं ।

AI से Free में और Unlimited Images कैसे बनाएँ

सबसे पहले आप ये सुनिश्चित कर लें के आप Windows या Mac system का इस्तेमाल कर रहे हैं। ध्यान रहे कम से कम 4GB Ram होनी चाहिए, जितनी ज़्यादा RAM होगी और जितना ज़्यादा badhiya Graphics Card (GPU) होगा उतनी ही बेहतरीन परफॉरमेंस रहेगी।

तो अगर आप अपने Desktop PC या Laptop पर तैयार हैं तो आइए शुरू करें :

MAC में AI से Photo कैसे बनाएँ

अगर आप Macbook का इस्तेमाल करते हैं तो इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें :

  • सबसे पहले इस वेबसाइट पर जायें।
  • अब “Download for MacOS” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने Macbook पर सॉफ्टवेर डाउनलोड हो जाएगा ।
  • अब आपको इसे इनस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद इसे ओपन करें।
  • इसके बाद जैसे ही Software ओपन हो जाएगा, आपको “Text to Image” पर जाना है।
  • इसके बाद आपको LLM Model डाउनलोड करना है

LLM Model ही वो सबसे महत्वपूर्ण पहलू है जिसमें ये क्षमता होती है कि aapke text को samajh कर वो Photo बना देता है। मुफ़्त में ऐसे कई LLM मौजूद हैं जो Stable Diffusion LLM पर आधारित हैं। ध्यान रहे Stable Diffusion मुफ़्त में उपलब्ध है और संबंधित सॉफ्टवेर में इसका इस्तेमाल करके हम मुफ़्त में photo बना सकते हैं।

  • डाउनलोड हो जाने के बाद आपको सबसे पहले “Prompt” लिखना है।
  • फिर ध्यान दें को Model selected हैं, इसके बाद ज़्यादा टेक्निकल ना hokar सीधे “Generate” बटन पर क्लिक करें।

देखिए कैसे मैंने एक सिंपल सा प्रोम्प्ट लिखा और Image की क्वालिटी चेक करिए

example of AI Image Generation using Local Sofware on Mac

जो LLM model मैंने इसके लिए इस्तेमाल किया है वो Real जैसी दिखने वाली AI Images बनाता है, आप किसी दूसरे मॉडल का इस्तेमाल करके Animated, 3D ya दूसरे किसी प्रकार की फोटो बना सकते हैं।

Windows में Free AI Photos कैसे बनाएँ

अगर आप Windows 11 का इस्तेमाल करते हैं तो आसानी से ऐसा ही एक सॉफ्टवेर डाउनलोड करके AI से बिना इंटरनेट पर निर्भर रहे मुफ़्त में Unlimited फ़ोटोज़ बना सकते हो।लेकिन अगर आप कोई पुराना Windows OS इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको कुछ additional सॉफ्टवेर डालने होंगे।

जिस सॉफ्टवेर की हम बात कर रहे हैं ये Github पर उपलब्ध है। Github पर developer अपने सॉफ़्टवेयर्स, apps को लिस्ट करते हैं। साथ ही साथ उनमें हो रहे बदलाबों को भी दूसरों के साथ शेयर करते हैं ताकि अंत में एक Complete सॉफ्टवेर application तैयार हो सके । ऐसा होने के बाद ये Developer की मर्ज़ी है के वो मुफ़्त में ही सॉफ्टवेर को देना चाहता है या कोई पेमेंट लेकर। जिस सॉफ्टवेर का हम इस्तेमाल कर रहे हैं वो Open Source (यानी मुफ़्त) है।

Windows 11

आइए पहले Windows 11 की प्रक्रिया समझें

  • सबसे पहले इस पेज पर जायें।
  • इसके बाद आपको “Install Windows Bat File” लिंक पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करते ही bat फाइल आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएगी।
  • इनस्टॉल होने के बाद आपके ब्राउज़र में एक विंडो खुल जाएगी जहां पर आप अपना प्रोम्प्ट देकर इमेज बना पाओगे और डाउनलोड भी कर पाओगे

Windows 10 या पुराने Windows OS पर

 अगर आप Windows 10 या कोई और पुराना Windows OS इस्तेमाल कर रहे तो सीधे bat फाइल का इस्तेमाल करने के बजाए आपको दो और सॉफ्टवेर डाउनलोड करने होंगे।

  • एक है GIT और दूसरा DotNET 8 SDK
  • ये दोनों डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद अपना कंप्यूटर restart करें
  • फिर Command Prompt खोलें
  • इसके बाद आपको ये command देनी है
git clone https://github.com/Stability-AI/StableSwarmUI
  • इसके बाद आपको StableSwarmUI फोल्डर में जाना है और launchwindows.bat पर क्लिक करना है।
  •  अब आपके ब्राउज़र में window ओपन होगी और आप AI से फोटो बना पायेंगे!

GIT Download

DotNET 8 SDK

ये भी पढ़ें

 आशा है अब आपको प्रक्रिया समझ आ गई होगी । आइए अब संबंधित प्रश्न उत्तर देख लें :

Local System पर AI से फोटो बनाने से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर

बिना इंटरनेट के AI का इस्तेमाल कैसे हो सकता है?

देखिए, तो AI की सबसे बड़ी कम्पनीज़ हैं जैसे Open AI, Anthropic वो अपना LLM यानी AI मॉडल मुफ़्त में साझा नहीं करते तो उनका इस्तेमाल हम बिना इंटरनेट के नहीं कर सकते । लेकिन कुछ बड़ी कंपनियाँ जैसे मेटा, Mistral आदि मुफ़्त में LLM देती हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपने कंप्यूटर में AI चला सकते हैं। और एक बाद LLM डाउनलोड हो गया तो बार बार AI से बात करने के लिए internet की ज़रूरत नहीं पड़ती।

अपने कंप्यूटर पर बिना इंटरनेट के AI की मदद से Photo कैसे बनाई जा सकती है?

जैसे के ऊपर बताया हम Text to Image Generation LLM को डाउनलोड कर सकते हैं और सॉफ्टवेर की मदद से ये काम कर सकते हैं।

ऐसा करने के क्या फ़ायदे हैं?

एक तो आपका डेटा आपके कंप्यूटर में ही सुरक्षित रहेगा, दूसरा बिना इंटरनेट और बिना किसी सब्सक्रिप्शन के आप AI का इस्तेमाल कर पायेंगे

Photo जल्दी बनेगी या कुछ समय के बाद ये किस चीज पर निर्भर होता है?

ये depend करता है आपके computer के CPU, GPU पर। जितनी बढ़िया आपके कंप्यूटर की Configuration होगी उतनी ही बढ़िया परफॉरमेंस भी रहेगी।

आपकी जानकारी के लिए कुछ और संबंधित लिंक्स

Leave a Comment