इस आर्टिकल में क्या है?
नमस्कार दोस्तों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हर क्षेत्र में बहुत बड़े बदलाब ला दिए हैं । आईटी क्षेत्र से जुड़े हुए लोग AI को औरों के मुक़ाबले जल्दी समझ लेते हैं क्योंकि ये थोड़ा टेक्निकल विषय है । लेकिन अगर आप टेक्निकल बैकग्राउंड से नहीं हैं तो भी चिंता की बात नहीं है। मेरा तो ये मानना है के अगर आप अपना फ़ोन अच्छे से चला लेते हैं तो AI टूल्स का इस्तेमाल करना आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी ।
इस वेबसाइट के माध्यम से आपको आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़ी हर बात बड़े ही विस्तार से और स्पष्ट शब्दों में मिलेगी । हमारा आज का टॉपिक है AI से बात कैसे करें। आइए विस्तार से इस विषय को समझें।
दोस्तों आपने ज़रूर कुछ वीडियो देखे होंगे, या फिर कहीं अख़बार में पढ़ा होगा या फिर ये भी हो सकता है किसी दोस्त या रिश्तेदार ने आपको बताया हो आजकल एक न्यू वेबसाइट है जो आपके किसी भी प्रश्न का उत्तर आपको दे सकती है, बस प्रश्न पूछने की देर है ।
जी हाँ दोस्तों, AI technology से बड़ी बड़ी कंपनियों ने ऐसी वेबसाइट्स तैयार कर ली हैं जिनमें आप अपना मनचाहा प्रश्न पूछ सकते हैं और आपको बिलकुल सटीक उत्तर मिल जाएगा । ये वेबसाइट्स कैसे काम करती हैं और इनका इस्तेमाल कैसे होता है, ये सब विस्तार से समझने वाले टॉपिक हैं । इस आर्टिकल के माध्यम से मेरी कोशिश रहेगी आपको ai से baat करने का तरीक़ा समझ आ जाएगा ।
AI से बात कैसे करें
दोस्तों ऐसे तो कई वेबसाइट्स पहले से मौजूद थीं जिनमें आप अपना प्रश्न लिख सकते दे और आपको उत्तर मिल जाते थे। जैसे के quora, reddit इत्यादि । इन वेबसाइट्स में आपके प्रश्न लिखने के बाद आपके जैसे ही लोग उस प्रश्न को पढ़ पाते थे और अपने अपने अनुभवों के हिसाब से उत्तर दे देते थे। अब वो उत्तर कितना सही होगा या कितना ग़लत, इसकी कोई गारंटी नहीं थी ।
Artificial Intelligence तकनीक से कुछ ऐसी वेबसाइट्स अब मौजूद हैं जो आपको रियलटाइम यानी साथ के साथ ही आपके प्रश्न का सटीक उत्तर दे देंगी । इन वेबसाइट्स में चैटबोट होता है जो आपके प्रश्नों के उत्तर आपको देता है ।
दोस्तों आपका एक बात समझना ज़रूरी है के AI के इस्तेमाल से आप केवल अपने प्रश्नों के उत्तर तो पा ही सकते हैं लेकिन और भी बहुत कुछ कर सकते हैं, जैसे इमेज बनाना, वीडियो बनाना, फोटो से टेक्स्ट निकालना, PDF से जानकारी निकालना इत्यादि।
Chatbot क्या होता है?
चैटबोट एक सॉफ्टवेर होता है जिसमें आम आदमियों की तरह वार्तालाप करने की क्षमता होती है । चैटबोट को मशीन लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग तकनीकों से बहुत सी जानकारी देकर ट्रेन किया जाता है । जैसे जैसे AI Chatbot से वार्तालाप होती जाती है ये सब समझ कर अपने जानकारी में वृद्धि भी करता रहता है और पूछे गये प्रश्न का अपने में उपलब्ध जानकारी के अनुसार उत्तर भी देता रहता है ।
है ना कितनी ही अद्भुत बात! जैसे एक बच्चा अपने जीवन की शुरुआत में अपने माँ बाप से सीखी हुई बातों का इस्तेमाल करता है, और आगे चलकर अपने अनुभवों के अनुसार और नयी बातें सीखता चला जाता है और अपनी ज़िंदगी में उन अनुभवों और जानकारी के हिसाब से ही कार्य करता है, चैटबोट भी कुछ ऐसा ही है ।
वेबसाइट्स कैसे करती हैं Chatbot का इस्तेमाल
चूँकि हम इस आर्टिकल में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस यानी AI से बात करने की विषय में बात कर रहे हैं , आइए समझें कि जो वेबसाइट्स ये सुविधा देती हैं वो कैसे चैटबोट का इस्तेमाल करती हैं ।
जैसे के आपको पहले समझाया, चैटबोट में क्षमता होती है के वो इंसानों की बातचीत कर सकता है । अभी तक ये बातचीत केवल लिख कर ही होती है । यानी आप अपना प्रश्न टाइप करके पूछेंगे और आपको उसका उत्तर भी उसी तरह मिल जाएगा । बहुत जल्द आपको ऐसी भी वेबसाइट्स या ऐप्स देखने को मिलने वाली हैं जहां पर आपको लिखने की भी आवश्यकता नहीं रह जाएगी, केवल बोल के ही आप प्रश्न पूछ पायेंगे और चट्बोट बोल कर ही उत्तर दे देगा, इस विषय में किसी और आर्टिकल में बात करेंगे ।
तो हम बात कर रहे दे कैसे वेबसाइट्स चैटबोट का इस्तेमाल करती हैं । AI द्वारा तैयार किए गए Chatbot को वेबसाइट में कोडिंग के माध्यम से वेबसाइट में इंटीग्रेट या जोड़ दिया जाता है । इसके बाद बस आपके प्रश्न पूछने की देर है, आप जो पूछेंगे उसका उत्तर चैटबोट आपको देगा ।
ये हैं अब तक के सबसे शक्तिशाली chatbot
हालाँकि अब तो हज़ारों की संख्या में चैटबोट हैं लेकिन सबसे शक्तिशाली और सटीक उत्तरों के लिए ये चार चैटबोट हैं ।
- Chatgpt
- Gemini AI
- Microsoft’s Copilot
- Claude AI
ये भी पढ़ें – जानिए कैसे AI ने क्रांति ला दी है!
ChatGPT
chatgpt को OpenAI द्वारा विकसित किया गया है । OpenAI कंपनी AI पर रिसर्च करती है और AI का उपयोग करके जटिल से जटिल विषयों पर काम करती है । OpenAI का सबसे चर्चित और पॉपुलर चैटबोट ChatGPT है । आप इस चाटबोट से वार्तालाप कर सकते हैं और अपने प्रश्नों के उत्तर पा सकते हैं ।
GEMINI AI
OpenAI के चैटबोट की अत्यधिक पॉपुलैरिटी के बाद, गूगल ने सबसे पहले गूगल Bard नाम से AI चैटबोट बनाया जिसके नाम बाद में बदल कर GEMINI AI कर दिया गया । Chatgpt की तरह आप Gemini AI से वार्तालाप कर सकते हैं ।
Microsoft Copilot
जब गूगल और OpenAI ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तकनीक से चैटबोट विकसित किए, उसी समय माइक्रोसॉफ़्ट ने भी माइक्रोसॉफ़्ट Copilot नाम से AI chatbot को लॉंच कर दिया । ये भी काफ़ी advance chatbot जो आपसे बातचीत करके आपके प्रश्नों के उत्तर आपको दे देगा ।
Claude AI
Enthropic नाम की एक कंपनी ने Claude AI के नाम से एक चैटबोट को विकसित किया है । ये चैटबोट भी लोगो में काफ़ी पॉपुलर है और समय के साथ और विकसित होता जा रहा है ।
दोस्तों इस सेक्शन में मैंने आपको बड़ी ही बेसिक जानकारी इन chatbots के बारे में दे दी है। अभी ज़्यादा टेक्निकल जानकारी देकर आपको कंफ्यूज करना मेरा मक़सद नहीं है । धीरे धीरे आगे के आर्टिकल्स में आपको और भी जानकारी सरल रूप से दी जाएगी ।
अब आइए समझते हैं कि AI से बात करने की प्रक्रिया क्या है ?
ऐसे करें AI से वार्तालाप
AI से बातचीत करने के लिए आपको ऐसी वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर AI चैटबोट है । ऊपर आपको चार सबसे पॉपुलर चैटबोट के बारे में बताया है, आप इनमें से किसी का भी इस्तेमाल करके AI से बात कर सकते हैं । आइए एक एक कर के समझें :
Chatgpt AI से कैसे बात करें
दोस्तों Chatgpt सबसे पहले और सबसे शक्तिशाली chatbot है । किसी आदमी की तरह ही ये text के माध्यम से आपके प्रश्नों के उत्तर आपको दे देगा। इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना है और फिर लॉगिन कर लेना है, उसके बाद आप बातचीत कर पायेंगे
- सबसे पहले वेबसाइट पर जायें
- इसके बाद आपको “Sign Up” बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको “Continue with Google” पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको जीमेल अकाउंट पर क्लिक कर लेना है ।
- अब आपसे आपका नाम और जन्मतिथि पूछी जाएगी, इसे सही से भर दें ।
- अब आप अपने प्रश्न पूछने के लिए तैयार हैं, आप हिन्दी या इंगलिश किसी भी भाषा में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं ।
उदाहरण के लिए देखें मैंने पूछा कि मैं घर बैठे क्या काम कर सकता हूँ तो देखिए कैसे ही तुरंत उत्तर मिल गया :
Gemini AI से कैसे बात कर सकते हैं?
आइए अब गूगल के Gemini AI से बातचीत कैसे की जा सकती है, ये समझें :
- सबसे पहले ब्राउज़र में अपने जीमेल अकाउंट पर लॉगिन ज़रूर कर लें ।
अब आपको एक न्यू टैब पर यह टाइप करना है – gemini.google.com
- इसके बाद “Chat with gemini” बटन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशंस पढ़ कर “I Agree” पर क्लिक करना है ।
- थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद ही “I Agree” ऑप्शन दिखेगा ।
- इसके बाद “Continue” पर क्लिक करें
- ये होने के बाद आप Gemini AI Chatbot पेज पर पहुँच जाएँगे, जहां आप AI से वार्तालाप कर पायेंगे ।
- जहां पर “Enter a Prompt here” लिखा है, वहाँ क्लिक करके अपना प्रश्न लिख दें
- प्रश्न लिखने के बाद एंटर दबायें और देखें कैसे कुछ ही सेकंड्स में ai आपके प्रश्न का जवाब दे देगी।
Microsoft Copilot AI से कैसे करें सवाल जवाब
माइक्रोसॉफ़्ट के चैटबोट Copilot AI से बातचीत करने के लिए आपको रजिस्टर करना ज़रूरी है। रजिस्ट्रेशन के लिए माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट होना ज़रूरी है | बिना इस ईमेल के आप केवल एक या दो प्रश्न ही पूछ पायेंगे, उसके बाद आपको अगर और जानकारी चाहिए होगी तो माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट से लॉगिन करना होगा।
- सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में ब्राउज़र खोल के इस पेज पर जायें – copilot.microsoft.com
- इसके बाद signin बटन पर क्लिक करें
अब आपको अपने पर्सनल माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट से लॉगिन करना है।
नोट: अगर आपके पास @hotmail.com या @outlook.com का ईमेल है तो साइन इन कर लें, अगर नहीं है तो आपको नया ईमेल अकाउंट बनाना होगा
- Sign in कर लेने के बाद आप microsoft copilot वेबसाइट के डैशबोर्ड पर आ जाएँगे ।
- अब आपको “Ask me anything” वाले सेक्शन में जाकर प्रश्न पूछना है
उदाहरण के लिए मैंने ये प्रश्न पूछा और उत्तर मुझे साथ के साथ ही मिल गया
Claude AI से बात कैसे करें?
अब हम बात करेंगे Claude AI के बारे में जो OpenAI, Google और Micrsoft, तीनों को कड़ी टक्कर दे रहा है :
- सबसे पहले इस पेज पर जायें – Claude.ai
- अब “Continue with Google” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप अपने जीमेल अकाउंट का चुनाव करें, जिससे लॉगिन करना चाहते हैं ।
- अब अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है, इसके लिए पहले भारत को चुनें और फिर मोबाइल नंबर डालें।
- इसके बाद “Send Verification Code” बटन पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर ओटीपी भरें और “Verify & Create Account” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे आपका नाम पूछा जायेगा।
- अपना नाम भर के “Send” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Acknowledge and Continue” बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद ” Sounds Good, Let’s Begin” बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आप अपना पहले प्रश्न पूछने के लिए तैयार हो
उदाहरण के लिए मैंने ये पूछा और तुरंत उत्तर मिल गया :
तो दोस्तों देखा आपने? कितनी ही आसानी से आप आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस , AI Chatbot से बातचीत कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर
AI से बात क्यों करें?
हम सब अपने प्रश्नों के उत्तर के लिये इंटरनेट के माध्यम से, सर्च इंजन के द्वारा, चाहे वो गूगल हो या और कुछ, उनका इस्तेमाल करते हैं । अब Ai chatbots के माध्यम से हम अपने प्रश्नों के उत्तर पा सकते हैं। इसलिए आप ai से बात कर सकते हैं।
क्या AI से पूछे गये सभी प्रश्नों के उत्तर सटीक होते हैं?
हालाँकि ज़्यादातर उत्तर सटीक होते हैं लेकिन बिलकुल नयी जानकारी कई बार सटीक नहीं मिल पाती ।
क्या मैं कितने भी प्रश्न पूछ सकता हूँ, कोई लिमिट नहीं है ?
ज़्यादातर वेबसाइट्स मुफ़्त में केवल लिमिटेड प्रश्नों के उत्तर ही देती हैं, अपनी लिमिट बढ़ाने के लिए आपको अपग्रेड करना पड़ सकता है।
ज़रूरी लिंक्स
Chatgpt | Click Here |
Gemini AI | Click Here |
Microsoft Copilot | Click Here |
Claude AI | Click Here |
AI Kaise Seekhe | यह पढ़ें |
आशा है आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है या कोई सुझाव देना है तो नीचे कमेंट अवश्य करें।