AI से Resume कैसे बनाएँ – ये हैं बेस्ट Free AI रेज्यूमे Maker टूल्स

by Arti
ai se free resume banaye

दोस्तों अब तो ऐसा लगता है की कोई ऐसा काम नहीं है जो AI नहीं कर सकता । अब तो AI की मदद से आपकी नौकरी भी लग सकती है । जी हाँ AI की मदद से आप प्रोफेशनल resume बना सकते हैं जिससे आप employers को impress कर सकते हो।

किसी भी काम को करने के लिए ज़रूरी Skills और Knowledge होना बहुत ज़रूरी है । नौकरी पाने के लिए आपकी qualification, skills और knowledge ये बहुत मायने रखते हैं। साथ ही साथ इंटरव्यू के समय में आप कैसा perform करते हैं वो भी बहुत matter करता है। इंटरव्यू तक पहुँचने के लिये आपको अलग अलग companies तक अपना अपना Biodata पहुँचाना होता है। ये Biodata आपका रेज्यूमे होता है जिसमें आपकी Educational Qualification, experience जैसी ज़रूरी जानकारी होती है।

किसी भी jobseeker को किसी में नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले एक दमदार Resume बनाना चाहिए। अगर आपने भी एक बहुत Simple सा एक पेज का Resume बनाया है, तो आप एक शुरुआती अच्छा impression बनाने से चूक सकते हैं। आपका Resume जितना ज़्यादा हो सकते उतनी जानकारी देने वाला और साथ ही साथ देखने में भी बढ़िया लगता चाहिए।

अब आप Ai की मदद से Powerful Resume बना सकते हैं । आइए जानते हैं AI se resume kaise banaye .

AI Powered Resume Builder से बनायें रिज्यूम

इंटरनेट पर अब ऐसे बहुत से AI टूल्स उपलब्ध हैं जो आपके लिये एक शानदार रिज्यूम बना सकते हैं। आपको सिर्फ़ थोड़ी सी जानकारी देनी है और ये टूल्स आपके लिये एक आकर्षण दिखने वाला और सारी ज़रूरी जानकारी देने वाला Resume बना कर दे देंगे । ऐसे टूल्स को AI Powered Resume Builder बोलते हैं ।

इस आर्टिकल में आपको ऐसे Free AI रिज्यूमे बनाने वाले टूल्स के बारे में विस्तार से बतायेंगे। आइए शुरू करें

कैसे काम करते हैं AI Resume Maker टूल्स

AI-powered resume makers natural language processing (NLP), machine learning algorithms, and data analytics का इस्तेमाल करके users को high-quality resume बनाने में मदद करते हैं .

आइए प्रक्रिया समझते हैं :

  1. User Input: ये सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है। इसमें user सबसे पहले अपनी skills, experience, education, और achievements की जानकारी देता है।
  2. Data Analysis: AI-powered tool उस जानकारी को analyze करता है और फिर अपने डेटाबेस में मौजूद हज़ारों लाखों job descriptions, industry trends, and resume best practices से compare करता है।
  3. Content Suggestions: Analysis पूरी हो जाने के बाद the AI tool बेहतर keywords और sentences इस्तेमाल करने के suggestion देता है ताकि आवेदक के skills और experiences अच्छे से Highlight हो सकें।
  4. Resume Generation: इसके बाद AI tool generate resume का एक draft version तैयार करता है ।
  5. Review and Refine: इसके बाद user उस रेज्यूमे को पढ़ता है और अगर ज़रूरत हो तो छोटे मोटे बदलाव कर लेता है और Resume डाउनलोड कर लेता है।

ये भी पढ़ें

AI की मदद से कैसे बना सकते हैं बेहतरीन Resume?

AI ki हेल्प से कुछ ही समय में एक बेहतरीन रेज्यूमे बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे :

बेहतर Design – AI Resume Maker tools आपको तरह तरह के templates में से चुनने का ऑप्शन देते हैं। ये template रेज्यूमे का design तय करते हैं। एक बढ़िया सा Template चुन के आप अपने Resume में जान डाल सकते हो।

AI देगा content suggestions: AI Resume maker टूल्स job descriptions को analyze करके आपके Resume में ऐसे relevant keywords और sentences का इस्तेमाल करते हैं जो आपके skills और experiences को दर्शाता है।

Grammar and spell check: AI की मदद से Resume में grammar और spelling की ग़लतियों से बचा जा सकता है और एक error-free , professional रेज्यूमे बनाया जा सकता है।

Content को बेहतर बनाने में मदद : रेज्यूमे बनाने के लिए AI का इस्तेमाल करने से आपके resume का content और बेहतर हो जाता है। AI टूल्स आपको आपकी qualification के हिसाब से resume में additional skills डालने का विकल्प देते हैं। साथ ही साथ Job requirement के हिसाब से आपके content में jaruri keyword का भी इस्तेमाल karte हैं। ऐसा करने से आपका रिज्यूमे और बेहतर हो जाता है।

Format optimization: AI आपके Resume के format of बेहतर कर सकता है। AI Resume Maker टूल्स आपके resume में experience, education, और skills sections को अच्छे से organize करते हैं।

AI Resume Maker Tools में ज़रूर देखें ये features

AI की मदद से रेज्यूमे बनाने वाले टूल्स में ज़रूर देखें ये फ़ीचर्स :

Featureजानकारी क्यों होना चाहिए ये फीचर?
इस्तेमाल करने में आसान। User-friendly interface और बेहतर design होना चाहिए। जो लोग ज़्यादा टेक्निकल नहीं होते वो भी आसानी से इस्तेमाल कर पायें।
Template चुनने का विकल्प बेहतर डिज़ाइन के लिए customizable templates होनी चाहिए। इस फीचर की मदद से आप अपने resume को अच्छी और प्रोफेशनल Look दे सकते हैं।
Content SuggestionsAI की मदद से Resume बनाने की प्रोसेस में suggestion और content generation के विकल्प होने चाहिएँ।इस फीचर की मदद से ये तय हो पाएगा के आप हर ज़रूरी जानकारी डाल रहे हैं और किसी तरह की information मिस नहीं कर रहे।
Format Optionsतरह तरह के format options जैसे के font styles and sizes इत्यादि का विकल्प होना चाहिए। इस फीचर की मदद से आप Resume के कंटेंट को ज़्यादा Readable और interesting बना पायेंगे।
आसानी से DownloadAI से Resume बना लेने के बाद अंत में डाउनलोड प्रक्रिया आसान होनी चाहिए। कुछ website जान बुझ कर download करने के प्रक्रिया को जटिल बनाते हैं ताकि user ज़्यादा से ज़्यादा टाइम उनकी website पर बिताएँ।

Resume बनाने के लिए 3 बेहतरीन AI Resume Maker

#1 ResumeGiants

resumegiants
  • सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
  • इसके बाद “Build your Resume” पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “Template” चुनने को कहा जाएगा।
choose templates resumegiants
  • जो भी टेम्पलेट आपको सही लगे उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप नया रिज्यूमे बनाना चाहते हैं या फिर पहले से बने हुए किसी Resume को बेहतर बनाना चाहते हैं?
choose appropriate option
  • आप “Create New Resume” पर क्लिक करें |
  • अब आपसे जानकारी माँगी जाएगी जैसे आपका नाम, आपकी Education आदि।
  • आप AI की मदद से भी कुछ जानकारियाँ भर पायेंगे ।
  • उसके बाद Finish बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आप Google account से signin करके या फिर नया अकाउंट बना के अपना रिज्यूमे download कर सकते हैं।

Resumegiants वेबसाइट पर जायें

#2 Teal HQ

tealhq homepage
  • वेबसाइट पर जायें।
  • उसके बाद Sign up पर क्लिक करें।
  • आप google या linkedin अकाउंट की मदद से आसानी से अकाउंट बना सकते हैं या फिर किसी दूसरे ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल करके भी sign up कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपसे कुछ जानकारी माँगी जाएगी जैसे Target Job Title, Ideal Starting Date, Salary Range Goal आदि।
  • सही से चुन लेने के बाद “Let’s Go” पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपके scroll down करने के बाद “Create Resume” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको कुछ basic सी information देनी है और फिर AI की मदद से आपका बढ़िया सा resume बन कर तैयार हो जाएगा।
  • आप अपने पसंदीदा फॉर्मेट में उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Teal HQ वेबसाइट पर जायें

#3 Rezi.ai

rezi.ai homepage
  • सबसे पहले rezi.ai वेबसाइट पर जायें ।
  • इसके बाद “Get Started” पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर अकाउंट बना लेना है और डैशबोर्ड पर आते ही “Create रिज्यूमे from Scratch” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको बताना है के आप कौन सी जॉब पोस्ट पाने ले लिये इच्छुक हैं।
  • साथ ही साथ आपको और जानकारी भी देनी होगी .
  • फिर AI की मदद से आपका रिज्यूमे बन के तैयार हो जाएगा।

Rezi AI Website पर जायें

AI से Resume बनाने से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर

AI की मदद से Resume बनाने के क्या फ़ायदे हैं?

AI की मदद से अगर आप रिज्यूम बनाते हैं तो आपको हर स्टेप पर AI से मदद मिलेगी। सबसे पहले आपको AI की मदद से मुफ़्त में अच्छे डिज़ाइन मिलेंगे, फिर resume में बेहतर sentence और अच्छे तरीक़े से formatting करने में बहुत मदद मिलेगी।

क्या AI की मदद से resume बनाने के लिए पैसे देने होंगे?

हालाँकि बहुत से AI Resume Maker इस्तेमाल करने के लिए पैसे की माँग करते हैं लेकिन बहुत से ऐसे भी हैं जो 100% फ्री हैं। आप मुफ़्त वाले AI Resume टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एआई रिस्यूमे मेकर से Resume बनाने में कितना समय लगेगा?

आप 10 से 15 मिनट में AI की मदद से Resume बना सकते हैं।

Leave a Comment