AI Image Enhancer – घटिया फोटो को भी AI से बनायें HD, आइए जानें कैसे

by Arti
AI Image enhancers

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी हमारे आर्टिकल्स regularly पढ़ते हैं तो आप जानते हो कैसे AI Tools की मदद से कुछ ही सेकंड्स में आप मुश्किल से मुश्किल काम आसानी से कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ AI Image Enhancer tools की बाद इस आर्टिकल में करेंगे जो आपकी unclear और बेकार जैसे photos को भी HD में convert कर देंगे। क्वालिटी ऐसी होगी कि कई दफ़ा zoom करने के बाद भी pixels फटेंगे नहीं और एकदम crisp & clear फोटो आपको मिल जाएगी। AI enhancers को AI Image Upscaler tools भी कहते हैं।

क्या है AI Photo Enhancer?

दोस्तों, हम सब के पास कई ऐसे photos होते हैं तो blurry होते हैं यानी दिखने में साफ़ नहीं होते। कई बार तो आप फ़ोन या कैमरे से एकदम मस्त फोटो क्लिक कर लेते हो लेकिन बाद में देखने पर पता चलते है फोटो का कुछ पार्ट क्लियर नहीं है।

अगर मैं आपको बताऊँ के ऐसे फोटो को अब आप AI की मदद से enhance कर सकते हो और एकदम क्लियर बना सकते हो, तो क्या आप मानोगे? आप मानो या ना मानो लेकिन आपको बता दूँ ऐसी कई AI Image Enhancer Tools ऑनलाइन उपलब्ध हैं तो आपकी इस मुश्किल को दूर कर देंगे।

AI फोटो या इमेज enhancer ऐसे AI tools होते हैं तो AI की मदद से आपकी ख़राब से ख़राब फोटो को भी बहुत बेहतर कर देते हैं। तो अगर आपके पास कोई अपनी या कोई बहुत पुरानी फोटो है जिसमें बिलकुल भी clarity नहीं है और आप भी उसे HD में कन्वर्ट करना चाहते हो तो आपको AI Image Enhancer का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए।

ये भी पढ़ें –> AI से Photo कैसे बनाएँ

AI Image Upscaler से Photo की क्वालिटी कैसे बढ़ायें

ये बहुत ही आसान है। सबसे पहले तो आपको उस फोटो को जिसे आप enhance करना चाहते हो, डिजिटल फॉर्मेट में अपने पास जैसे रखना है यानी .jpeg, .jpg, .png, .webp आदि फॉर्मेट में। उसके बाद आप ये करें –

  • किसी भी बढ़िया AI Image Enhancer वेबसाइट पर जायें।
  • फिर वो फोटो अपलोड कर दें जो आपको HD में चाहिये।
  • इसके बाद “Enhance Now” पर क्लिक करें।
  • चंद ही सेकंड्स में आपकी न्यू HD फोटो तैयार हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर पायेंगे।

AI Image Enhancer Tools कैसे करते हैं काम?

AI Image Enhancer या Image Upscaler एक आधुनिक tool है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के तरीकों से Photo की क्वालिटी बेहतर बनाता है। इन टूल्स को किसी इंसान की मदद की जरूरत नहीं होती – बल्कि ये खुद से छवियों में बदलाव और सुधार कर सकते हैं।

अगर आप बिलकुल ही टेक्निकल भाषा में प्रक्रिया समझना चाहते हैं तो आपको बता दें तो ये tools Convolutional Neural Network (CNN) का इस्तेमाल करके फोटो की क्वालिटी को बढ़ा देते हैं।

आइए अब उदाहरणों से समझें किन किन परिस्तिथियों में आप AI Image Upscaler का इस्तेमाल कर सकते हैं :

  • अगर आपके पास कोई बहुत पुरानी एल्बम है जिसमें पुरानी फ़ोटोज़ हैं जिनकी clarity ना का बराबर है तो आप अपने फोटो से या फिर ऐसी फ़ोटोज़ को स्कैनर के माध्यम से डिजिटल फॉर्मेट में convert कर सकते है और फिर AI Image Enhancer की मदद से उन photo को HD में convert कर सकते हैं।
  • अगर आपने कोई ऐसी फोटो खींची है जो बहुत ज़रूरी है और जिसे आप दोबारा नहीं खींच सकते, लेकिन उसमें clarity नहीं हैं तो आप किसी भी अच्छे AI Image Quality Upscaler की मदद से उस फोटो की क्वालिटी को बेहतरीन बना सकते हो।

ऐसी और भी बहुत अनगिनत situations में आप photo की क्वालिटी बढ़ा सकते हो।

आइए जानें कौन हैं 7 Best AI Image Enhancer Tools

दोस्तों काफ़ी रिसर्च के बाद आपके लिये सबसे बढ़िए 7 AI Image Enhancers जिनका इस्तेमाल करके आप मुफ़्त में फोटो को क्वालिटी बढ़ा पाओगे।

  1. Upscale Media
  2. Tinywow
  3. Pixelcut
  4. Cut out Pro Photo Enhancer
  5. upscayl
  6. Img2go
  7. Krea AI

Upscale Media से करें Photo Quality Enhance

upscale media image enhance
  • सबसे पहले upscale media वेबसाइट पर जायें।
  • उसके बाद Upload Image बटन पर क्लिक करें और जो Photo enhance करना चाहते हो उसे अपलोड कर दें।
  • इसके बाद ये टूल आपकी फोटो की क्वालिटी को कई गुना बेहतर कर देगा।
  • आप अपनी upscaled इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं।

Tinywow से करें Image Upscale

tinywow image quality ai enhancer
  • अगला टूल है Tinywow.
  • सभी पहले tinywow वेबसाइट पर जायें।
  • उसके बाद “Upscale Image” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको फोटो अपलोड करनी है
  • उसके बाद “upscale” बटन पर क्लिक करें।
  • processing पूरी होने के बाद आप फोटो डाउनलोड कर पायेंगे।

Pixelcut से होगी Image Quality Enhance

pixelcut AI image upscaler
  • सबसे पहले pixelcut वेबसाइट पर जायें।
  • उसके बाद “Image Upscaler” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको फोटो अपलोड करनी है और 2x या 4x में से एक चुनना है।
  • उसके कुछ ही सेकंड्स बाद आपको फोटो enhance हो जाएगी।
  • अब अपनी न्यू बढ़िया क्वालिटी वाली फोटो डाउनलोड कर लें।

Cut out Pro Photo Enhancer का करें इस्तेमाल

हमारी लिस्ट में अगला टूल है Cut out Pro photo Enhancer.

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जायें ।
  • उसके बाद “upload image” बटन पर क्लिक करें।
  • फोटो अपलोड करते ही automatically processing शुरू हो जाएगी।
  • कुछ ही सेकंड्स में बेहतरीन क्वालिटी की फोटो आपके डाउनलोड करने के लिए तैयार हो जाएगी।

Upscayl software से करें बिना इंटरनेट के भी AI से फोटो Enhance

upscayl

अभी तक जो टूल्स आपको बताये उनके इस्तेमाल के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर फोटो अपलोड करने होते थे। अब बात करते हैं एक ऐसे टूल की जिसे आप अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल करके जितनी चाहें उतनी फ़ोटोज़ की क्वालिटी को बढ़िया कर सकते हैं। इसके लिए आपको सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा।

  • सबसे पहले upscayl वेबसाइट पर जायें।
  • उसके बाद “Download” बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपने कंप्यूटर पर इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।
  • फिर इस सॉफ्टवेर को ओपन करें।

ऐसा करने के बाद सॉफ्टवेर का interface खुल जाएगा ।

  • अपनी फोटो सेलेक्ट करें, और संबंधित विकल्प भी चुन लें।
  • उसके बाद “Upscayl” बटन पर क्लिक करें, कुछ ही सेकंड्स में Low Quality से HD Image बनकर तैयार हो जाएगी।

Img2Go से Low Quality फोटो को बनायें HD

img2go

सबसे पहले Img2Go वेबसाइट पर जायें।

फिर “Open AI Creator Studio” बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद अगले पेज पर “All Tools” सेक्शन में “Upscale Image” पर क्लिक करें।

img2go ai image enhancer
  • अब आपको फोटो अपलोड करनी है।
  • उसके बाद “Start” बटन पर क्लिक करें।
  • चंद सेकंड्स में enhanced photo तैयार हो जाएगी।
  • आप चाहें तो preview कर सकते हैं या फिर directly डाउनलोड भी कर सकते हैं।

KREA AI है बेहतरीन AI Image Enhancer

हमारी लिस्ट में आख़िरी टूल है KREA AI इमेज एन्हांसर।

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
krea AI photo enhancer
  • उसके बाद Enhancer बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपने google account से login कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Low Quality Photo को अपलोड करना है ।

अपलोड होने के बाद आपको jaisi क्वालिटी चाहिए उस हिसाब से selection कर के “Enhance” बटन पर क्लिक करना है।

  • ऐसा करते ही प्रोसेसिंग स्टार्ट हो जाएगी और आप हाई क्वालिटी में फोटो डाउनलोड कर पाओगे।

AI Image Upscaler से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर

पुरानी Low Quality फोटो को HD में कैसे convert करें ?

इसके लिए आप इस आर्टिकल में बताये गये किसी भी AI Image Enhancer का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या Image Upscale करने के लिए कंप्यूटर पर कोई Software डाउनलोड कर सकते हैं?

हाँ, online tools के अलावा आप offline इस्तेमाल के लिए Software भी डाउनलोड कर सकते हैं जैसे upscayl.

क्या phone में low quality photo को upscale किया जा सकता है?

जी हाँ playstore पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जो आपकी इमेज की क्वालिटी को बेहतरीन बना देंगी।

Quick Links

सभी बताये गये AI Image Enhancer/Upscaler टूल्स के लिंक

Leave a Comment