इस आर्टिकल में क्या है?
स्वागत है आपका एक और आर्टिकल में जिसमें हम जानेंगे के AI की मदद से कपड़े कैसे बदलें। अगर आप भी अपनी फोटो में Dress Change चेंज करना चाहते हैं तो AI टूल्स की मदद से आप बड़ी ही आसानी से ये कर सकते हैं। इसके अलावा AI की मदद से आप Photo या वीडियो में में चेहरा भी बदल सकते हो।
कई बार हमारा मन करता है कि फोटो में अगर कपड़े बदल पाते तो कितना अच्छा होता। Professional Photo Editor तो softwares जैसे Photoshop आदि से ये काम कर लेते हैं लेकिन जिन्हें ये software चलाने नहीं आते वो नहीं कर पाते। लेकिन अब आप सब भी ये कर सकते हैं वो भी AI की मदद से। इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे कौन कौन से ऐसे AI टूल्स हैं जिनकी मदद से आप फोटो में Dress Change कर सकते हैं।
AI से Dress Change कैसे करें
ऐसे कई ऑनलाइन AI tools उपलब्ध है जिनमें आप फोटो अपलोड करके, उस फोटो में जो भी इंसान है उसके कपड़े बदल सकते हो। सारे ऑनलाइन टूल्स लगभग एक ही तरह से काम करते हैं, इसके पहले आपको सभी टूल्स के बारे में विस्तार से समझायें, आपको एक आईडिया दे देते हैं कि प्रक्रिया क्या है :
- सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
- फिर अपनी फोटो अपलोड करें।
- उसके बाद आपको अपनी फोटो में कपड़े सेलेक्ट करने हैं जिनको आप बदलना चाहते हैं।
- उसके बाद उपलब्ध विकल्पों पर क्लिक करके फोटो में कपड़े चेंज कर लें।
- जब आपको लगे की perfect कपड़े select हो गये है तो आप वो photo डाउनलोड कर लीजिए।
आप AI se Photo banakar उसकी Outfit भी चेंज कर सकते हैं।
कैसे काम करते हैं AI Cloth Changer टूल्स
दोस्तों हर AI Tool एक specific मॉडल पर काम करता है। AI Cloth Changer टूल AI models का इस्तेमाल करके बड़े ही जटिल प्रक्रिया का इस्तेमाल करके आपकी फोटो में कपड़े चेंज करने का विकल्प देते हैं।
हमें इस्तेमाल करते समय पता नहीं होता के पूरी प्रोसेस के पीछे कितनी टेक्निकल प्रक्रिया होती है । ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही कमाल है कि इतनी जटिल प्रक्रिया को भी बड़ी ही आसानी से पूरा कर लेता है।
ये भी पढ़ें – अपनी फोटो की quality AI से ऐसे करें Enhance
Photo में कपड़े बदलने के लिए 5 AI Tools
- Fotor AI Clothes Changer
- Adobe Firefly
- Lightx AI Outfit Changer
- The Newblack AI
- DeFooocus
Fotor AI Clothes Changer से कपड़े कैसे बदलें
सबसे पहले जिस AI टूल की बात करने वाले हैं वो है – Fotor AI Clothes Changes. इसके इस्तेमाल करने लिए नीचे बताई गई जानकारी पढ़ें :
- सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
- उसके बाद “Change Clothes with AI Free” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Open Image” पर क्लिक करें।
- इसके बाद जिस फोटो में कपड़े बदलने हैं उसे अपलोड करें।
- इसके बाद आपकी फोटो अपलोड होने के बाद आपके पास एक ब्रश से सेलेक्ट करने का ऑप्शन होगा। ब्रश से कपड़े सेलेक्ट कर लें।
- उसके बाद प्रोम्प्ट में जिस तरह के कपड़े चाहते हो वो टाइप कर दें
- कुछ सेकंड्स में फोटो में कपड़े बदल जाएँगे और आप इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।
Adobe Firefly से करें Image में Dress Change
- सभी पहले firefly.adobe.com पर जायें।
- इसके बाद थोड़ा स्क्रॉल डाउन कर के “Generative Fill” पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको photo upload करने का ऑप्शन दिखेगा।
- इसके बाद upload image पर क्लिक करके जिस फोटो में कपड़े चेंज करना चाहते हो उसे अपलोड कर दें।
- उसके बाद ब्रश की सहायता से फोटो में कपड़ों को चुन लें।
- इसके बाद फोटो में जैसे कपड़े डालना चाहते हो, वो प्रोम्प्ट में लिख दें फिर “Generate” पर क्लिक करें।
- कुछ ही सेकंड्स में फोटो में कपड़े चेंज हो जाएँगे।
Lightx AI Outfit Changer से फोटो में कपड़े बदलें
- हमारा अगला टूल है Lightx AI Outfit Changer.
- सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
- इसके बाद Generate AI Outfit पर क्लिक करें।
- फिर आपको जिस फोटो में कपड़े बदलने हैं उसे अपलोड करें।
- उसके बाद अगले पेज में prompt में जैसे कपड़े चाहिए वो लिख दें और “Generate” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप बदले हुए कपड़ों के साथ फोटो को डाउनलोड कर लें।
The New Black AI से सेकंड्स में बदलें Photo के कपड़े
- सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
- इसके बाद “AI Clothes Changer” पर क्लिक करें।
- इसके बाद साइन अप करने के बाद लॉगिन कर लें
- अब आपको “upload a photo” पर क्लिक करके जिस फोटो में कपड़े चेंज करने हैं उसे अपलोड कर दें।
फोटो अपलोड करने के बाद “Put Clothes on a model” पर क्लिक करें
- इसके बाद जो चेंज करना चाहते हैं वो prompt में लिख दें।
- इसके बाद आप देखेंगे के कपड़े चेंज हो जाएँगे।
DeFooocus से करें अपनी फोटो में Outfit Change
जिस आख़िरी टूल की हम बात करने वाले हैं वो है DeFooocus, ये बिलकुल फ्री है। इसके इस्तेमाल करना औरों से अलग है, आपको विस्तार से बतायेंगे कैसे इसका इस्तेमाल करें।
- सबसे पहले आपको Google Colab के लिंक पर जाना है।
- इसके बाद आपको play button जैसे दिखने वाले बटन पर क्लिक करना है।
- फिर कुछ देर इंतज़ार करें क्योंकि ये टूल लोड होने में थोड़ा समय लेगा।
- उसके बाद आपको एक लिंक दिया जाएगा जो 72 घंटों के लिए चालू रहेगा ।
- लिंक पर क्लिक करें तो आप देखेंगे एक नया इंटरफ़ेस खुल जाएगा।
- अब आपको सबसे नीचे input Image और Advanced दोनों पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको “inpaint or Outpaint” सेक्शन पर क्लिक करना है और जिस फोटो में कपड़े चेंज करने हैं उसको अपलोड करना है।
- फिर आपको method में modify Content (add objects,change background, etc) पर क्लिक करना है।
- उसके बाद ब्रश की हेल्प से अपलोड की गई फोटो में कपड़ों को सेलेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद जैसे कपड़े चाहिए प्रोम्प्ट में लिख दें और ऊपर “Generate” बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद थोड़ा इंतज़ार करें, फोटो की प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी और कुछ ही सेकंड्स में बदले हुए कपड़ों के साथ आप अपनी फोटो डाउनलोड कर पाओगे।
AI Clothes Change Tool Links
तो दोस्तों आशा है इस आर्टिकल के माध्यम से आप भी AI की मदद से अपनी फोटो में कपड़े बदल पाये होंगे। किसी भी सुझाव या प्रश्न के लिए नीचे कमेंट लिखें।
4 comments
hy
me mere photo me kapade chanj karana chahata hu
Nice
T-shirt