AI Face Swap – AI से Photo/Video में चेहरा कैसे बदलें

by Arti
AI se face change karo

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में AI से फोटो या वीडियो में चेहरा कैसे बदल सकते हैं इसके बारे में बात करेंगे। विस्तार से इस बारे में बात करने से पहले बता दें कि इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स केवल आपकी जानकारी के लिए हैं, इनका ग़लत इस्तेमाल ना करें ।

दोस्तों आपने कई बार देखा होगा कि AI की मदद से फोटो या फिर वीडियो में चेहरे को बदल दिया जाता है जिसे Face Swap भी कहते हैं। अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें।

AI से Face Swap

Face Swapping का मतलब है चेहरा बदलना। AI से पहले photoshop की मदद से ये किया जाता था। जो फ़ोटोशॉप अच्छे से जानते थे वो तो आसानी से ये कर पाते थे लेकिन औरों को ये करना मुश्किल होता था। AI tools की मदद से अब कोई भी चंद सेकंड्स में बड़ी ही आसानी से ये कर सकता है।

ऑनलाइन चेहरा बदलने के लिए requirements

  • अगर आप किसी वीडियो या फोटो में चेहरा बदलना चाहते हैं तो आपके पास वो वीडियो या फोटो होनी चाहिए।
  • जिस चेहरे को वीडियो या फोटो में लगाना चाहते हैं वो होना चाहिए।

AI Face Change : चेतावनी

आप दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ मस्ती करने के लिए इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी और की फोटो को किसी भी वीडियो में डालना चाहते हो तो आपको पहले उनसे परमिशन लेनी चाहिए क्योंकि बिना उनकी रज़ामंदी के लिए ये करना ग़लत है । आजकल बहुत से deepfake वीडियो और images देखने को मिल रहे हैं । हाल ही में एक पॉपुलर एक्ट्रेस और यहाँ तक कि हमारे politicians के भी deepfake वीडियो बनाए गए दे। ऐसे करने वालों पर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। अगर आप भी ऐसा करने के इच्छुक हो तो कृपया ऐसा ना करें।

AI से चेहरा कैसे बदलें

आइए आपको अब प्रक्रिया समझायें :

  1. सबसे पहले आपको ऐसी वेबसाइट पर जाना है जहां पर ये सुविधा उपलब्ध है।
  2. फिर आपको ज़रूरी ऑप्शन चुनना है जैसे “Photo Face Swap” or “Video Face Swap”
  3. इसके बाद आपसे जिस फोटो या वीडियो में चेहरा बदलना है उसको अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
  4. अपलोड करने के बाद, जिस चेहरे को फोटो या वीडियो में लगाना चाहते हो उसे अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
  5. इसके बाद आपको बटन पर क्लिक करके, कुछ सेकंड्स के लिये इंतज़ार करना है।
  6. इसके बाद आप बदले हुए चेहरे के साथ फोटो या वीडियो डाउनलोड कर पायेंगे

ये भी पढ़ें – AI से Audio कैसे बनाएँ

इन 5 AI Tools se Online कर सकते हैं Face Change

ऊपर जो आपको प्रक्रिया समझाई लगभग हर AI Face Swap टूल में आपको ऐसा ही करना पड़ेगा। ये हैं पाँच ऐसे AI Face Change tools जिनकी मदद से आप online किसी भी फोटो या वीडियो में चेहरा बदल सकते हो।

#1 Faceswapper AI

faceswapper ai homepage
  • सबसे पहले faceswapper ai की वेबसाइट पर जायें।
  • उसके बाद “Start Face Swapping” लिंक पर क्लिक करें।
options to change faces
  • इसके बाद आपको “Add your Photos” पर क्लिक करके जिस फोटो में चेहरे को बदलना चाहते हो वो और जो चेहरा लगाना चाहते हो वो, दोनों अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद आपको बाई तरफ़ add photo पर क्लिक करके, जो चेहरा लगाना चाहते हो वो चुन लेना है।
  • फिर “Swap Face Now” पर क्लिक करें।
source photo
  • चेहरा बदल जाएगा।
target photo

नोट : ऊपर बताई गई फोटो में हमने दोनों AI फ़ोटोज़ का इस्तेमाल किया है ये किसी रियल इंसान की फोटो नहीं है । आप भी अगर Ai से फोटो बनाना चाहते हैं तो यह पढ़ें

#2 Remaker AI

remaker ai
  • सबसे पहले remaker ai वेबसाइट पर जायें।
  • अब आप “Face Swap Now”, “Multiple Swap Now” या “Video Swap Now” अपने मनचाहे ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको जैसा पहले बताया गया बिलकुल वैसे ही फोटो अपलोड करके AI से Face Swap कर लेना है।

#3 Mio Create

mio create

तीसरा टूल है miocreate .

  • miocreate वेबसाइट पर जायें और “Free Face Swap” पर क्लिक करें।
  • Remaker ai की तरह यहाँ भी आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे – Photo Face Swap, Video Face Swap और multiple face swap
mio ai face swap
  • अपना पसंदीदा ऑप्शन चुन के फोटो या वीडियो अपलोड कर दें उसके बाद “Swap Face Now” बटन पर क्लिक करें।
  • अब बदले हुए चेहरे के साथ फोटो या वीडियो डाउनलोड कर लें।

#4 Reface AI

reface ai

अब बात करके हैं Reface AI की जो की काफ़ी अच्छा AI Face Swap टूल है

  • सबसे पहले reface ai की वेबसाइट पर जायें।
  • उसके बाद “Explore Catalog” बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में “Add photo or Video” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सही चुनाव करके बदली हुई फोटो या वीडियो डाउनलोड कर लें।

#5 ismartta

ismartta
  • हमारी लिस्ट में आख़िरी टूल है ismartaa ।
  • सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
  • अब पहले की तरह ही “Free Photo Face Swap”, “Free Video Face Swap” या फिर “Free Multiple Face Swap” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद “Original Image/Video”, “Target Face” अपलोड करें।
  • इसके बाद आपको “Swap Face Now” पर क्लिक करना है।
  • फिर कुछ ही सेकंड्स के बाद बदले हुए चेहरे के साथ photo या video डाउनलोड कर पायेंगे।

AI Face Change : संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर

AI से face change क्यों करें?

ये आप fun के लिए कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ मज़ाक़ कर सकते हैं।

क्या AI से चेहरा बदलना ग़ैर क़ानूनी है?

जब तक आप ये काम मज़ाक़ के लिए और playful तरीक़े से करते हैं, कोई परेशानी की बात नहीं है। लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल ग़लत तरीक़े से किसी को बदनाम करने के लिए करते हो तो आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।

AI से Photo में चेहरा बदल सकते हैं या video में?

Ai की मदद से आप फोटो या वीडियो, दोनों में चेहरा बदल सकते हैं। इसके लिए आपको जिस फोटो, वीडियो में चेहरा बदलना है वो अपलोड करना है और जो चेहरा लगाना है उसे अपलोड करना है। इसके बाद “Swap Face” पर क्लिक करके आप चेहरा बदल पायेंगे।

Quick Links

ऊपर बताई गईं websites के लिंक :

Leave a Comment