किसी भी PDF से करें चैट – बेस्ट AI PDF Chat Tools

by Arti
how to chat with pdf hindi

नमस्कार दोस्तों! आज के आर्टिकल में बात करेंगे कैसे आप AI की मदद से किसी भी बड़ी से बड़ी pdf फाइल के साथ एक चैटबॉट की तरह बातचीत कर सकते हो और PDF में मौजूद content के according आपको जवाब मिलेंगे!

जी हाँ दोस्तों, अगर मैं आपसे बोलूँ के आपको 200 पेज की pdf को पढ़ना है तो ये आसान नहीं होगा। लेकिन क्या हो अगर आप AI की मदद से उसी PDF फाइल में मौजूद जानकारी को आसानी से समझ लो? जी हाँ दोस्तों, AI PDF Chat टूल्स का इस्तेमाल करके ये आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हो। इस आर्टिकल में हम विस्तार से प्रक्रिया समझेंगे और आपको बतायेंगे ऐसे कुछ टूल्स जिनकी मदद से आप मुफ़्त में बड़ी ही आसानी से ये कर पायेंगे।

AI की मदद से PDF से Chat कैसे करें

दोस्तों AI या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस technology किसी भी काम को बहुत जी ज़्यादा सरल करने की क्षमता रखती है। आज के समय में एक से एक बढ़ कर advance AI tools हैं जिनकी मदद से आप वीडियो बना सकते हो, Text को voice में बदल सकते हो और और भी कई मुश्किल से मुश्किल काम भी बड़ी ही आसानी से कर सकते हो।

AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब किसी भी PDF फाइल को अच्छे से समझने के लिए किया जा सकता है। आप किसी इंसान की तरह अपनी PDF फाइल से chat कर सकते हैं । जी हाँ ठीक सुना आपने – PDF से Chat.

दोस्तों PDF से Chat करने वाले AI टूल्स का एक ही मक़सद है, आपका समय बचाना और किसी भी PDF के contents की जानकारी आपको आसान तरीक़े से देना। अगर आपको कॉलेज या स्कूल में कोई assignment मिला है जिसमें आपको किसी PDF की पहले विस्तार से पढ़ने है और दी गई जानकारी से कुछ काम करना है तो इस तरह के कामों में PDF Chat AI Tools आपके कई घंटे बचा सकते हैं। ये तो केवल एक उदाहरण था, ऐसे कई और realworld एग्जाम्पल हैं जहां पर आप AI PDF tools की मदद से अपना काम आसान कर सकते हैं।

PDF से Chat : AI की मदद से ऐसा कैसे संभव हो पाया

Chat with PDF service आपको PDF दस्तावेज़ की contents के साथ बातचीत करने की सुविधा देते हैं। इसे समझने का एक आसान तरीका है:

  1. PDF अपलोड करना: सबसे पहले, आपको PDF फाइल को टूल में अपलोड करना होता है। यह उसी तरह है जैसे आप एक किताब अपने दोस्त को देते हैं जो अच्छे से पढ़ सकता है और Summary बना सकता है।
  2. PDF प्रोसेस करना: AI tool का काम यहाँ शुरू होता है। टूल PDF फाइल की जानकारी को प्रोसेस करता है। यह दस्तावेज़ में सभी टेक्स्ट को स्कैन करके जानकारी को पहचानता और व्यवस्थित करता है। इसे ऐसे समझें कि आपका दोस्त पूरी किताब तेजी से पढ़ रहा है और सभी महत्वपूर्ण points पर नोट्स ले रहा है।
  3. प्रश्न पूछना: एक बार PDF प्रोसेस हो जाने के बाद, आप contents के बारे में प्रश्न पूछ सकते हैं। आप एक प्रश्न टाइप करते हैं, जैसे “पहले Chapter का मुख्य विचार क्या है?” या “पेज 5 पर उपयोग किए गए शब्द को समझाइए?”
  4. उत्तर प्राप्त करना: टूल AI का उपयोग करके PDF में जानकारी ढूंढता है और आपको उत्तर देता है। यह उसी तरह है जैसे आप अपने दोस्त से किताब के बारे में कोई सवाल पूछते हैं और तुरंत, सही जवाब पाते हैं जो उनके नोट्स पर आधारित होता है।

PDF से Chat करने की Process

इससे पहले की हम आपको PDF Chat टूल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दें, आइए आपको overview दे दें कि ये प्रक्रिया कैसे काम करती है :

  • सबसे पहले आपको किसी AI PDF Chat सर्विस देने वाली वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको जिस PDF से जानकारी लेनी है उसे upload करना है।
  • upload होने के बाद एक Chatbot की तरह इंटरफ़ेस खुल जाएगा।
  • अब आप उस PDF फाइल से संबंधित प्रश्न chat के माध्यम से ऐसे पूछ सकते हैं जैसे आप किसी दोस्त से चैटिंग कर रहे हों।
  • पीडीएफ़ में मौजूद जानकारी के अनुसार आपको सारी जानकारी सही से मिल जाएगी

PDF से Chat करने के लिए 5 बेहतरीन AI Tools

  1. Chatpdf.com
  2. Copula AI
  3. Ask your PDF
  4. Light PDF
  5. Chatpdf.so

Chatpdf.com

chat pdf

लिस्ट में सबसे पहला tool है Chatpdf.com . ये PDF से Chat service देने वाले सबसे पहले AI Tools में से एक है। इसे आप Free में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आपने अगर बहुत सारी pdf फ़ाइल्स को analyze करना है तो आपको paid subscription लेनी होगी। आइए अब जानते हैं ये काम कैसे करता है :

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
  • अब या तो अपने फ़ोन या कंप्यूटर से PDF फाइल को अपलोड कर दें या फिर PDF फाइल का लिंक शेयर करें।
chat pdf website
  • इसके बाद अपने आप एक तरफ़ आपको PDF दिखेगी और दूसरी तरफ़ Chat करने का ऑप्शन।
  • आप upload की गई pdf से जुड़े किसी भी तरह के प्रश्न चैट में पूछ सकते हैं।
Free PDFs per Day3
Total Questions that can be asked Free Per Day50

#2 Copula AI

copula ai

लिस्ट में pdf से chat करने के लिए दूसरा टूल है Copula AI. इसके माध्यम से आप मुफ़्त में unlimited pdf फ़ाइल्स से chat कर सकते हो।

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
  • इस टूल में भी आप या तो pdf सीधे अपलोड कर सकते हैं या फिर लिंक डाल सकते हैं।
  • इसके बाद आप अपने प्रश्न पूछना शुरू कर सकते हैं और साथ के साथ ही आपको उत्तर मिलना शुरू हो जाएँगे।
chat with documents
Free PDFs Per Day (Free Plan)Unlimited
Total Questions Per Month (Free Plan)1000

#3 Ask your PDF

ask your pdf

लिस्ट में तीसरा टूल है Ask your PDF. आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें :

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
  • उसके बाद अपनी फाइल अपलोड करें (आप pdf, txt, ppt, pptx, epub, rtf) इन सभी फ़ॉर्मैट्स की फाइल अपलोड कर सकते हैं।
  • अन्य टूल्स की तरह इसमें भी आप या तो सीधे फाइल अपलोड कर दें या फिर link डाल दें।
  • उसके बाद आप प्रश्न पूछ पायेंगे।
Max Pages per Document (Per Day) in Free Plan100
Max Upload Size (Free Plan)15 MB
Total Questions Per Day (Free Plan)50

#4 Light PDF

light pdf

अगला टूल जिसकी बात करेंगे है Light PDF. आइए जानें इसका इस्तेमाल कैसे करें :

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
  • अब “upload documents” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको PDF फाइल को अपलोड कर देना है।
  • अपलोड होते ही नया पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले तो document की summary आपको दिख जाएगी।
  • इसके बाद आप नीचे अपने प्रश्न लिख कर सीधे pdf से चैट कर सकते हैं।
File Size (Free Plan)Unlimited
Maximum Pages Per File (Free Plan)100

#5 Chatpdf.so

लिस्ट में आख़िरी टूल है Chatpdf.so . आइए समझें ये कैसे काम करता है :

chatpdf.so
  • सबसे पहले वेबसाइट पर जायें।
  • इसके बाद “Drop your pdf here” पर क्लिक करके अपना डॉक्यूमेंट upload कर दें।
  • ऐसा करने के कुछ सेकंड्स बाद ही नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज के दाईं तरफ़ आपकी pdf दिखेगी और बाईं तरफ़ आपको चैट करने की सुविधा मिलेगा।
  • chatbox में अपना प्रश्न लिखें और आपको साथ ही साथ ही उत्तर मिल जाएगा

PDF से AI Chat और Privacy

देखिए दोस्तों जैसा के आपने देखा होगा किसी भी PDF से Chat करने वाले Ai टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको या तो PDF अपलोड करनी पड़ती है या फिर उसका लिंक शेयर करना पड़ता है। इन दोनों ही cases में आपकी pdf उस वेबसाइट के servers पर अपलोड होती है। अब ये टूल्स चाहें जो भी कहें लेकिन आपकी pdf का किसी और सर्वर पर होना आपकी privacy के लिए ख़तरा भी हो सकता है। इसीलिए जब भी कोई ऐसी pdf अपलोड करने वाले हो जिसमें कोई sensitive डेटा हो तो थोड़ा सावधानी बरतें।

अगर आप थोड़ा Technical Knowledge रखते हैं तो आप अपने कंप्यूटर पर Private GPT का इस्तेमाल करके मुफ़्त में बिना Privacy की चिंता किया AI से द्वारा PDF से बात कर सकते हैं।

Quick Links

Leave a Comment